Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Titanic का मलबा देखने गई पनडुब्बी की जल समाधि, यात्रियों की दुखद मृत्यु ,जानें कौन है ये 5 लोग

Titanic का मलबा देखने गई पनडुब्बी की जल समाधि, यात्रियों के मारे जाने की आशंका, जानें कौन है ये 5 लोग

नई दिल्ली। Titanic जहाज का मलबा देखने गई पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में रविवार से लापता है। इस पनडुब्बी में पायलट समेत पांच लोग सवार हैं, जिनका कुछ पता नहीं चल पाया था । हालांकि यूएस कोस्टगार्ड को टाइटेनिक के करीब कुछ मलबा मिल गया है,ओशनगेट एक्सप्लोरेशन कंपनी ने बताया की इस टाइटन पनडुब्बी में सिर्फ 96 घंटे की ऑक्सीजन थी। उसकी मियाद खत्म हो चुकी थी । टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की दुखद मौत हो गई है. पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने इस बात की पुष्टि करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की

हामिश हार्डिंग

बतादे कि 58 वर्षीय हामिश हार्डिंग एक ब्रिटिश एविएशन टाइकून और तीन बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक हैं। वह एक्शन ग्रुप के संस्थापक हैं। हामिश ने नामीबिया से आठ जंगली चीतों को भारत में फिर से लाने के लिए भारत सरकार के साथ सहयोग किया था।

शहजादा दाऊद

दूसरे पाकिस्तानी मूल के अरबपति कारोबारी शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद इस पनडुब्बी पर सवार हैं। शहजादा दाऊद एंग्री कॉपोर्रेशन के वाइस चेयरमैन हैं। एग्रो ऊर्जा, कृषि, पेट्रोकेमिकल्स और दूरसंचार के क्षेत्र में काम करती है।

हेनरी नागलेट

हेनरी नागलेट, जिन्हें मिस्टर Titanic के नाम से अधिक जाना जाता है। नागलेट ने फ्रांसीसी नौसेना में 25 से अधिक वर्षों तक सेवा कर चुके हैं। उन्हें पूरी दुनिया में गोता लगाने का अनुभव था।

स्टॉकटन रश

इस Titanic एडवेंचर ट्रिप का प्रबंधन करने वाली कंपनी ओशनगेट एक्सपेडिशंस के चीफ एग्जीक्यूटिव स्टॉकटन रश भी यात्रा में शामिल हैं। रश कंपनी की फाइनेंशियल और इंजीनियरिंग स्ट्रेटजी को देखते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट