Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Poster War in Patna: पटना में राहुल गांधी को देवदास बताया, बैनर पर लिखा-ममता दीदी ने कहा, बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा-दिल्ली छोड़ दो, लालू-नीतीश बोले-बिहार छोड़….

Poster War in Patna पटना में राहुल गांधी को देवदास बताया

Poster War in Patna: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है। विपक्षी दलों की बैठक को लेकर राजधानी में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बिहार बीजेपी ने पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। बीजेपी ने राहुल को देवदास बताया है।

Poster War in Patna:बिहार बीजेपी कार्यालय के पास एक पोस्टर लगाया गया है, जिस पर राहुल की तस्वीर के साथ लिखा है-ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो, स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो… अब वो दिन दूर नहीं जब ये सभी मिलकर कहेंगे राहुल राजनीति छोड़ दो।

Poster War in Patna: एक पोस्टर में बीजेपी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। लिखा है- जनता को न रोजी दिया, न मकान…लेकिन बाहर से बुला रहे मेहमान। दुल्हन का पते नहीं और दूल्हा दर्जन भर तैयार। बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना। इस पोस्टर में घोड़े के ऊपर एक कुर्सी रखी है, जिस पर पीएम 2024 लिखा है। उसके आगे नीतीश और लालू हैं, पीछे में एक दर्जन नेता।

कांग्रेसियों ने भी लगाए पोस्टर
Poster War in Patna: करीब सात साल बाद राहुल गांधी बिहार कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। इसके लिए कांग्रेस ने पूरे शहर में कई बैनर-पोस्टर लगाए हैं। सदाकत आश्रम में सम्मेलन की तैयारी है। कांग्रेस ने पोस्टर लगाया है- मुहब्बत की दुकान। नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो। राहुल गांधी ने संभाली है कमाल, पूरे देश में खुलेगी मुहब्बत की दुकान।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट