Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Sagar News: मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री Digvijay Singh सागर के रैपुरा गांव में बैठें धरने पर

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री Digvijay Singh सागर के रैपुरा गांव में बैठें धरने पर

Sagar News: सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सीएम Digvijay Singh पीड़ितों के साथ बैठे धरने पर, कहा जब तक न्याय नही होगा में यही रहूँगा

Sagar News: Digvijay Singh सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के रैपुरा गांव में दलित समाज के लोगों के घर तोड़े जाने के मामले में प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम Digvijay Singh इस घटना के बाद आज गुरुवार को पीड़ित परिवारों से मिलने रैपुरा गांव पहुंचे थे और अब वे वहाँ धरने पर बैठ गए है

पूर्व सीएम Digvijay Singh ने प्रशासनिक अधिकारियों से की मांग, जिनके मकान टूटे उनके जान माल के नुकसान की हो भरपाई, मुआवजा दे सरकार।,पीड़ितों को प्लॉट दिए जाएं और प्लाट पर मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से राशि मुहैया कराई जाए

जब तक पुख्ता इंतजाम ना हो जाए पीड़ितों के रहने के लिए अस्थाई इंतजाम करें प्रशासन। पीड़ित परिवारों के सदस्यों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था हो।

पूर्व सीएम ने कहा जब तक ये मांगे पूरा करने का आश्वासन लिखित में नही दिया जाता तब तक वे घटना स्थल से नहीं उठेंगे

बुधवार को वन विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग के अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अहिरवार समाज के 10 घरों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के बुलडोजर चला दिया था। जिसके बाद पूर्व सीएम Digvijay Singh पीड़ितों से मिलने पहुँचे थे ,

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट