Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election News: भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रदेशाध्‍यक्ष कमलनाथ ने पूछा – गौतम बिकेगा तो नहीं….?

MP Election News भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रदेशाध्_यक्ष कमलनाथ ने पूछा – गौतम बिकेगा तो नहीं….

MP Election News: उद्योग मंत्री के सामने बिकाउ की बजाय जिताउ चेहरे को टिकट देने की वकालत करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

MP Election News: आशीष यादव/धार-प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए राजनीतिक सरगर्मी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। धार विधानसभा से शुरू ट्रेंड अब बदनावर भी पहुंच गया है। बदनावर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ से मिला है।

MP Election News: इस प्रतिनिधिमंडल में बड़ी संख्‍या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे, जिन्‍होंने बदनावर से कांग्रेस का अधिकृत उम्‍मीदवार पूर्व कांग्रेेस जिलाध्‍यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम को करने की बात कही है। साथ ही एक मांग पत्र भी कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ को सौंपा है। इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदनावर से बिकाउ की बजाय जीताउ को टिकट देने की बात कही है। इस पर कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि गौतम बिकेगा तो नहीं? इस पर कार्यकर्ता कहते नजर आए कि गौतम नहीं बिकेगा।

MP Election News: जैसे-जैसे प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही है। कांग्रेस की गतिविधियां जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार व पूर्व विधायक बालमुकुंदसिंह गौतम के मार्गदर्शन में क्षेत्र में गतिविधियों में अचानक वृद्वि कर दी गई। पिछले एक पखवाडे़ में चार कार्यक्रम में हजारों लोगों की मौजूदगी में आयोजन कर कांग्रेस की और से चुनावी शंखनाद की शुरुआत की गई है।

MP Election News: मंगलवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भोपाल पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर बदनावर विधानसभा में बालमुकुंदसिह गौतम को प्रत्याशी बनाने की बात रखी। कमलनाथ ने कहा कि जो जिताउ होगा बिकाउ नहींं, उसको ही कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाएगा।

MP Election News: बदनावर में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने कहा बालमुकुंदसिंह गौतम ही ऐसा व्यक्ति है, जो भाजपा के प्रत्याशी को टक्कर दे सकता है। इस पर कमलनाथ ने कहा कि गौतम बिकेगा तो नहीं। इस सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि नहीं बिकेगा।

MP Election News: ये भी है दावेदार : बदनावर में कांग्रेस के टिकट पर इंदौरी नेता शरद सिसौदिया पर भी चुनाव लड़ने के लिए जोर लगा रहे है। इन दिनों सिसौदिया बदनावर में काफी सक्रिय है। हालांकि उनके बाहरी होने के कारण कार्यकर्ताओं की कमी जरूर है। लेकिन उनकी दावेदारी पर बदनावर दौरे के दौरान कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ के एक बयान के बाद ही ब्रैक लग गया था। लेकिन इसके बाद भी स्‍थानीय तौर पर कई दावेदार है, जो चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी कर रहे है, इनमें मनीष बोकडि़या और टिंकु बना का नाम प्रमुख तौर पर सूनने को मिलता है। लेकिन वर्तमान विधायक और उद्योग मंत्री से लोहा लेने का दम इनमें कम ही दिखता है।

MP Election News: क्‍या है समीकरण : बदनावर सीट पर चुनावी हार-जीत जातिगत वोटों पर आधारित है। बदनावर में पाटीदार और राजपूत वोट जिस तरफ वोटिंग करते है, उसे ही विधायकी की कुर्सी मिलती है। यहां पर बदनावर का पश्चिम क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। जबकि दूसरे क्षेत्रों से भाजपा को बढ़त मिलती आई है।

MP Election News: लेकिन बीते उपचुनाव में परिणाम उलट आने के बाद से नए समीकरण को भी हवा मिल रही है। लेकिन बदनावर में अब तक ओबीसी वोटरों की अनदेखी ही होती आई है जो सबसे ज्‍यादा संख्‍या में इस सीट पर वोटिंग करते है। खास बात यह भी है कि बदनावर से अब तक किसी ओबीसी नेता को कांग्रेस से टिकट नहीं मिला है। यदि इस बार कांग्रेस किसी ओबीसी नेता पर दांव लगाती है तो वह भी भाजपा के लिए चुनौती पेश कर सकता है।

हमारी खबरें लगातार पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक
कर हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

लिंक – https://chat.whatsapp.com/JfomBy3ljPA2A9DgyMi9Gh
लगातार खबरें पाने के लिए इस नंबर 9174594057 को अपने मोबाइल में सेव कर Hi लिखकर भेजें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट