Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election News: कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी के अंदर टिकट नहीं ला पाएगा- उज्जैन काँग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया सुने वायरल ऑडिओ

MP Election News कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी के अंदर टिकट नहीं ला पाएगा

MP Election News: उज्जैन में शहर अध्यक्ष रवि भदोरिया के एक ऑडियो ने प्रदेशभर की राजनीति में भूचाल ला दिया है।

MP Election News: अमृत बैंडवाल /उज्जैन – एक वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी घमासान मचा है। यह क्लिप पार्टी के शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया की बताई जा रही है। इसमें वे यह कहते सुनाई दे रहे हैं- कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी के अंदर टिकट नहीं ला पाएगा। इस बातचीत को कांग्रेस नेता नूरी खान से जोड़कर देखा जा रहा है।

ऑडिओ क्लिप सुने

क्लिप में पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ. बटुक शंकर जोशी को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। हालांकि, रवि भदौरिया ने इस ऑडियो क्लिप से अपना कोई भी संबंध होने से इनकार किया है। उन्होंने इसे फर्जी बताया। दरअसल, 15 जून को नूरी खान अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मिलने भोपाल पहुंची थीं।

उन्होंने उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से दावेदारी की थी। बताया जा रहा है कि इसी से नाराज होकर भदौरिया ने नूरी के साथ गए एक समर्थक को फोन पर जमकर लताड़ लगाई। नूरी खान, बटुक शंकर जोशी समेत अन्य लोगों के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं। उज्जैन उत्तर और दक्षिण विधानसभा सीटों के टिकट फाइनल होने की बात भी कही।

वायरल ऑडियो क्लिप से अपना नाम जोड़े जाने को भदौरिया ने बीजेपी की साजिश बताया है। उन्होंने कहा- फर्जी ऑडियो है। मेरी तरफ से ऐसा नहीं बोला गया है। बीजेपी को लग रहा है कि सरकार जाएगी इसलिए चुनाव के चलते उन्होंने बनवाया है।

मृदुभाषी इस ऑडिओ की पुष्टि नहीं करता है यह ऑडिओ वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्राप्त हुआ

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट