Mradhubhashi
Search
Close this search box.

काँग्रेस ने नारी सम्मान योजना के लिए कैंपों का आयोजन

काँग्रेस नारी सम्मान

विपिन जैन /बड़वाह- काँग्रेस नारी सम्मान योजना को लेकर बड़वाह के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कैंप लगाकर महिलाओं के फार्म भरे जा रहे हैं। अभियान के दूसरे चरण में शनिवार और रविवार को बड़वाह नगर के वार्ड क्रमांक बारह टावर बेड़ी और वार्ड क्रमांक अठारह बजरंग मार्ग और हाउसिंग बोर्ड कालोनी में नारी सम्मान योजना के कैंप लगाए गए।

शहर काँग्रेस के तत्वाधान में आयोजित नारी सम्मान योजना के कैंपों के उद्देश्य को लेकर पार्टी के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ के द्वारा घोषित पांच प्रमुख घोषणाओं में महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए हर महीने, गैस टंकी पांच सौ रुपए में सौ यूनिट का बिजली बिल माफ और दो सौ यूनिट का हाफ के साथ कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ किसानों की दो लाख रु की बकाया कर्ज माफी का प्रचार प्रसार के साथ योजना का लाभ दिलाने के लिए महिलाओं के फार्म भरे जा रहे हैं।

कैंप स्थल पर प्रदेश महामंत्री नरेंद्र पटेल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष डोंगर खंडाला, प्रदेश प्रतिनिधि सोहन शाह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष डोंगर खंडाला, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला, समाजसेवी तिरलोक राठौर, मुश्ताक खान, ब्लॉक कांग्रेस के जितेंद्र पाटीदार, सखावत अली, कमलेश सेन, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष इरफान शेख, राजू गौहर, महामंत्री अनिल कानूनगो, जूजर अली, गुरवीन भाटिया, अल्प संख्यक विभाग के जिला महामंत्री शेख साकिर, शाहबाज खान आदि ने कांग्रेस जनों के साथ प्रदेश कांग्रेस द्वारा भेजे गए नारी सम्मान योजना के अधिकृत फार्म भरे गए।

प्रातः नौ बजे से कैंप स्थल पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी।
हाउसिंग बोर्ड कैंप के प्रभारी महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती अहिल्या भालेराव, ब्लॉक उपाध्यक्ष रवि जैन, टावर बेड़ी कैंप के प्रभारी महिला नेत्री शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती फरीदा खान, नितेश संवारे, गवली मोहल्ले के कैंप प्रभारी शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील यादव, संगठनमंत्री अकील कुरेशी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस संगठन के प्रति नारी सम्मान योजना की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रदेश में कांग्रेस की लोक कल्याणकारी सरकार बनाने के लिए प्रत्येक वर्ग को महिलाओं ने अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कैंप स्थल पर अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ कैंप में दायित्व निर्वाह कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उत्साहपूर्वक अपने फार्म भरवाए।

हमारी खबरें लगातार पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक
कर हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

लिंक – https://chat.whatsapp.com/JfomBy3ljPA2A9DgyMi9Gh
लगातार खबरें पाने के लिए इस नंबर 9174594057 को अपने मोबाइल में सेव कर Hi लिखकर भेजें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट