Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धार में साइबर क्राइम ब्रांच ने पकडा गांजा, तस्‍कर को किया गिरफ्तार, गांवों में पुडिया बनाकर बेचता था आरोपी

धार में साइबर क्राइम ब्रांच ने पकडा गांजा, तस्‍कर को किया गिरफ्तार, गांवों में पुडिया बनाकर बेचता था आरोपी

पुलिस ने तीन किलो गांजा किया जप्‍त, आरोपी से गांजे के व्यापार में शामिल अन्‍य लोगो की पुछताछ जारी

आशीष यादव/धार। ग्राम पिपलखेडा में अवैध मादक पदार्थ विक्रय,गांजा को लेकर साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर कार्यवाही की है। यहां पर राधास्वामी आश्रम के सामने एक युवक के गांजा लेकर आने की सूचना पुलिस को मिली थी, इसी आधार पर पुलिस की एक टीम पहुंची। हालांकि पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास, किंतु खेत में दौड लगाकर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को पकडा।

युवक के पास मौजूद थैली में करीब तीन किलो गांजा पुलिस को तलाशी के दौरान मिला हैं, ऐसे में पुलिस युवक को नौगांव थाने पर लेकर गई। जहां पर नौगांव पुलिस ने अर्जुन पिता भगवान गिरी निवासी उटावद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। गुरुवार दोपहर के समय आरोपी अर्जुन को कोर्ट के समक्ष पुलिस द्वारा पेश किया जाएगा, जहां से रिमांड लेकर पुलिस गांजा को लेकर आगे की पूछताछ करेगी।

पुलिस ने तीन किलो गांजा किया जप्‍त, आरोपी से गांजे के व्यापार में शामिल अन्‍य लोगो की पुछताछ जारी
पुलिस ने तीन किलो गांजा किया जप्‍त, आरोपी से गांजे के व्यापार में शामिल अन्‍य लोगो की पुछताछ जारी

150 रुपए में पुडियां :

दरअसल प्रतिमाह होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसी कडी में साइबर क्राइम ब्रांच प्रभारी दिनेश शर्मा को इंदौर से एक युवक के गांजा लेकर धार आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर पहुंची। जहां पर से अर्जुन गिरी को अरेस्ट किया गया है।

पुलिस को शुरुआती पूछताछ में आरोपी अर्जुन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गांजा पीने वालों की डिमांड अधिक थी, इसी कारण गांजा लेकर धार आया था। आरोपी अर्जुन क्षेत्र में गांजा बेचने का व्यापार करता हैं, गांव में 150 से 200 रुपए पुडिया आरोपी द्वारा बेची जाती थी। नौगांव थाना प्रभारी आनंद तिवारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थ को लेकर कार्यवाही की गई हैं, आरोपी अर्जुन गिरी से पूछताछ के लिए रिमांड मांगी जाएगी। ताकि गांजे का व्यापार करने वाली पूरी लिंक में शामिल अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाकर कार्यवाही की जा सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट