Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election News: भोपाल में लगे कमलनाथ विरोधी पोस्टर बताया करप्शन नाथ

MP Election News भोपाल में लगे कमलनाथ विरोधी पोस्टर बताया करप्शन नाथ

MP Election News: भोपाल के मनीषा मार्केट में लगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के पोस्टर

MP Election News: प्रशांत शर्म/भोपाल – प्रदेश में चुनावी माहोल चरम पर है और दोनों ही दल एक दूसरे के ऊपर आरोप – प्रत्यारोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ,ताजा मामला है भोपाल के मनीष मार्केट इलाके में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विरोधी पोस्टरों का जिनमे कमलनाथ को वांटेड बताया गया है ,तो किसी में वांछित और करप्शन नाथ बताया गया है

इन पोस्टर्स को डिजिटल तकनीक से भी जोड़ा गया है जिसमे लिखा है क्यू आर कोड स्कैन कर कमलनाथ के 15 माह घोटालों को जाने

MP Election News: बाजारों में यह पोस्टर जगह-जगह पर चस्पा हैं। कमलनाथ को पोस्टर में करप्शन नाथ घोटाला, नाथ बताया गया है। हालांकि यह पोस्टर किसने लगाए हैं इसका अब तक पता नहीं लग पाया है लेकिन पोस्टर लगने के बाद कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पोस्टर पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बयान दिया है कि इस प्रकार की घटना बीजेपी के किसी कार्यकर्ता द्वारा किसी बड़े नेता के इशारे पर की गई है।कमलनाथ का चाल चलन चेहरा प्रदेश की जनता को पता है।15 महीने सरकार में कमलनाथ ने जो काम किया है वह प्रशंसनीय है।आगामी 2023 के चुनाव में भी पता चल जाएगा।नेता प्रतिपक्ष की मुख्यमंत्री से मांग की है कि उच्चस्तरीय जांच कराएं और कार्रवाई करें।

MP Election News: अगर इस तरह से राजनीतिक प्रतिद्वंदिता चलतीं रहेगी और दूसरा पक्ष भी मजबूरी में कुछ करे तो बुराई नहीं होना चाहिए।जिला प्रशासन जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करें। वही कमलनाथ के पोस्टर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कहना है कि मुझे सुबह कुछ मीडिया के मित्रों माध्यम से इस बात की जानकारी मिली है।उन्होंने अपने 15 महीने की सरकार में जनता के लिए ऐसा किया होगा इसके चलते उनके लिए इस तरह के शब्दों प्रयोग किया जा रहा है।किसी पर इस तरह के टैग लगना इस बात का प्रतीक होता है। आप करप्शन नाथ थे। आपने जनता के कामों में कमीशन लिया होगा। वही कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि वह तो हर चीज का जिम्मेदार बीजेपी को बताते हैं जबकि इस सब का बीजेपी से नहीं है कोई लेना देना।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट