Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अमरनाथ यात्रा पर गए इंदौर के तीन यात्री लापता, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

भोपाल। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई है। कई लोग लापता हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर के तीन यात्री लापता हैं। प्रदेश सरकार स्थानीय प्रशासन की मदद से उनको ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं, सरकार ने यात्रा में फंसे यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 और 0755 2555582 जारी किए हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि इंदौर के तीन अमरनाथ यात्रियों की गुमशुदगी की सूचना है।

इनके यात्रा के किसी पड़ाव पर होने की संभावना है। जिला प्रशासन अनंतनाग यात्रा के विभिन्न ठहरने के स्थानों पर उनको ढूंढने के कार्य में लगा है। गृह विभाग ने मध्य प्रदेश के 45 अमरनाथ यात्रियों से दूरभाष पर चर्चा की। उन्हें कश्मीर के अधिकारियों से संपर्क कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। कोआॅर्डिनेशन आॅफिसर हसीब पीर ने बताया कि 15 घोषित मृतकों, 30 घायलों में मप्र का कोई यात्री नहीं है।

इस बीच कहा जा रहा है कि अमरनाथ यात्रा सोमवार सुबह से दोबारा शुरू हो रही है। हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि खराब मौसम के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है और किसी भी नए जत्थे को यहां से दक्षिण कश्मीर स्थित गुफा मंदिर के आधार शिविरों में जाने की अनुमति नहीं दी गई है। अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गुफा मंदिर में पूजा की है। यह यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होने वाली है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट