Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ट्राले में पीछे से घुसी कार, कांग्रेस पार्षद सहित तीन की मौत

dhar accident

भोपावर चौकड़ी के समीप हुआ हादसा, ट्राला चालक मौके से फरार

धार। इंदौर-अहमदाबाद सड़क मार्ग मौत का फोरलेन बनता जा रहा है। भेरू चौकी पर चार किसानों की सड़क हादसे में मौत को एक सप्ताह ही हुआ था कि सोमवार रात फिर भोपावर चौकड़ी पर तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरदारपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7 के कांग्रेस पार्षद प्रथम गोपाल गर्ग (27) अपने साथी संदीप शंकरलाल राठौड़ (28) निवासी राजगढ़ व अक्षय- अतुल त्रिवेदी (27) निवासी सरदारपुर कार (एमपी 11 सीसी 2760) से धार की ओर से सरदारपुर आ रहे थे। तभी भोपावर चौकड़ी पर ट्राले (क्रमांक यूपी 78 एफएन 1865) में पीछे से उनकी कार घुस गई।

दुर्घटना इतनी खतरनाक थी की कार का अगला हिस्सा ट्राले के पिछले पहिए तक जा पहुंचा। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी रामसिंह मेड़ा एवं सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वाहनों को अलग कर शवों को निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा। घटना के बाद ट्राला चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्राला जब्त कर जांच आरंभ कर दी।

ज्ञात रहे कि पिछले सोमवार की रात भी इंदौर- अहमदाबाद मार्ग पर भेरू चौकी के निकट सड़क पर बिखरे गेहूं समेट रहे चार किसानों को तेज रफ्तार आयशर वाहन ने चपेट में ले लिया था, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे को अभी एक सप्ताह ही हुआ था की फिर तीन लोगों की मौत हो गई। वैसे पूरे फोरलेन पर कई खामियां हैं, लेकिन टोल कंपनी हादसों के बाद भी लापरवाही बनी हुई है। घटना के बाद नगर में शोक का माहौल था। नगर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट