Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Atiq Ahmad Whatsapp Status डालना पड़ा महंगा, केस दर्ज कर जेल भेजा

Atiq Ahmad Whatsapp Status

Atiq Ahmad Whatsapp Status नालछा के युवक ने उत्‍तरप्रदेश के अतीक अहमद हत्‍याकांड पर डाला था स्‍टेटस

Atiq Ahmad Whatsapp Status धार। नालछा में एक युवक को वाट्स एप स्‍टेटस डालाना महंगा पड़ गया। स्टेटस के आधार पर पुलिस ने युवक पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। नालछा पुलिस के मुताबिक युवक ने उत्‍तरप्रदेश के चर्चित अतीक अहमद हत्‍याकांड को लेकर वाट्सएप पर पोस्‍ट की थी, पोस्‍ट जब लोगों ने देखी तो इसकी शिकायत नालछा थाने पर की। पुलिस ने स्‍टेटस के स्‍क्रीन शॉट के आधार पर कार्रवाई की है। साथ ही पुलिस ने सलाह दी कि सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट न करें, जिससे समाज में किसी तरह की हिंसा फैले।

दरअसल पिछले दिनों उत्‍तरप्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई, जिसे लेकर नालछा के फरहान पिता इशाक पठान ने अपने वाट्स एप स्‍टेटस पर जंजीर से बंधे एक शेर पर कुत्तों के हमले वाला स्‍टेटस डाल दिया था। जब फरहान का स्‍टेटस क्षेत्र के कान्‍हा पिता यशवंत मंडलोई ने देखा तो नालछा थाने पर इसकी शिकायत की। कान्‍हा ने पुलिस को स्‍टेटस के स्‍क्रीन शॉट भी दिए, जिसे आधार बनाकर पुलिस ने फरहान पर भारतीय दंड संहिता की धार 153-अ में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

शिकायत पर केस दर्ज कर जेल भेजा है
नालछा थाना टीआई अभिनव शुक्‍ला ने बताया फरियादी की शिकायत पर आरोपी पर केस दर्ज कर जेल भेजा गया है। सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्‍ट न करें जिससे समाज में किसी तरह की विपरित स्थिति निर्मित हो।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट