Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू किए । हालांकि 19 अप्रैल को इस कारण से मिल सकती है गर्मी से राहत

MP Weather Update आसमान साफ होते ही मध्य प्रदेश में गर्मी ने फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के अनेक शहरों में पारा पहली बार 40 डिग्री के पार पहुंच गया। राजधानी भोपाल में ऐसी गर्मी पड़ी कि सड़कों का डामर ही पिघलने लगा। ग्वालियर में तापमान हाई रहा। वहीं इंदौर-जबलपुर के लोग भी तेज गर्मी से परेशान हो गए। खजुराहो और राजगढ़ देश में 7वें और 9वें सबसे गर्म शहर रहे। दोनों जगह पारा 43.2 डिग्री रहा।

हालांकि मौसम वैज्ञानिक आज से फिर मौसम बदलने की बात कह रहे हैं, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।कई इलाकों में न्यूनतम पारा 25 डिग्री पार भोपाल में पारा 24.6 डिग्री पर रहा। वहीं, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में 21 डिग्री से ज्यादा ही तापमान दर्ज किया गया। सागर और सीधी में 25 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया। सतना, नर्मदापुरम, रतलाम, दतिया, राजगढ़, खजुराहो और नौगांव में तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रहा।

गर्मी से बादल दिला सकते हैं राहत मौसम वैज्ञानिक आज से फिर प्रदेश का मौसम बदलने की बात कह रहे हैं, जिससे गर्मी के तेवर कुछ नरम पड़ेंगे। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। दूसरी ओर साउथ वेस्ट राजस्थान के ऊपर सर्कुलेशन बना हुआ है।

नॉर्थ छत्तीसगढ़ से केरल तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक होते हुए ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। वहीं, अरब सागर से थोड़ी सी नमी बनी हुई है। इस कारण प्रदेश में मौसम बदल गया है। 19 अप्रैल को मौसम में और भी बदलाव होगा। इससे प्रदेश के दक्षिण हिस्से यानी खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं गरज-चमक की स्थिति रहेगी। भोपाल में भी बुधवार को फिर हल्की बारिश होने के आसार है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट