Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में ये चाय वाला 28 साल से लड़ रहा चुनाव, अनूठे अंदाज में नॉमिनेशन करने पहुंचे

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में ये चाय वाला 28 साल से लड़ रहा चुनाव, अनूठे अंदाज में नॉमिनेशन करने पहुंचे

Table of Contents

MP Election 2023 Anand Kushwaha Ramayani: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव(Election) की सरगरमी चरम पर है। उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस दौरान एक उम्मीदवार बेहद अनूठे अंदाज में नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे। इनका नाम आनंद कुशवाहा रामायणी (Anand Kushwaha Ramayani) है। यह 28 साल से लगातार चुनाव(Election) लड़ रहे हैं। सांसद से लेकर पार्षद (Councillor) तक के चुनाव(Election) लड़ चुके हैं। आनंद कुशवाह रामायणी (Anand Kushwaha Ramayani) फिर विधानसभा चुनाव के मैदान में हैं। ये चाय बेचते हैं और इस बार बसपा (BSP) के टिकट पर नामांकन भरे हैं। इस दौरान उनकी वेश-भूषा वहां मौजूद लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई।

ग्वालियर (Gwalior) में उम्मीदवार नॉमिनेशन दाखिल करने पहुंच रहे हैं। नेता बड़े-बड़े वाहनों और लोगों की भारी भीड़ के साथ नामांकन भरने पहुंच रहे हैं, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधानसभा 14 ग्वालियर ग्रामीण के प्रत्याशी (Anand Kushwaha Ramayani) बड़े अनूठे ढंग से नामांकन भरने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस कारण वह लोगों में आकर्षण का केंद्र बन गए। आनंद साइकिल पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

टोपी से लेकर पूरे कपड़े नीले रंग के पहने थे

ग्वालियर की ग्रामीण विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी आनंद कुशवाह (Anand Kushwaha Ramayani) बुधवार को नामांकन दाखिल करने ग्वालियर (Gwalior) कलेक्ट्रेट पहुंचे। वे साइकिल से कलेक्ट्रेट पर नामांकन दाखिल करने के आए थे। टोपी से पूरे कपड़े नीले रंग के थे, जिस कारण वह लोगों में आकर्षण का केंद्र बन गए।

मोदी की तरह मैं भी चाय बेचता हूं, मेरी भी किस्मत बदलेगी

आनंद कुशवाहा को बसपा (BSP) ने उनका नाम औपचारिक तौर पर घोषित नहीं किया है, लेकिन बसपा के चुनाव चिह्न पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। आनंद कुशवाहा (Anand Kushwaha) ने बताया कि वे 28वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। अब तक विधायक, सांसद, पार्षद तक का चुनाव लड़े हैं। आनंद (Anand Kushwaha) ने बताया कि जब चाय बेचने वाले नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो मैं भी चाय बेचता हूं एक दिन मेरी भी किस्मत बदलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट