Mradhubhashi
Search
Close this search box.

X New Feature: X पर अब ऑडियो और वीडियो कॉलिंग भी, जानें कैसे काम करेगा यह फीचर

X New Feature: X पर अब ऑडियो और वीडियो कॉलिंग भी, जानें कैसे काम करेगा यह फीचर

X Handle Audio and Video Calls: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल (EX Twitter) ने नया फीचर रोलआउट कfया है। आप एक्स(X) एप खोलेंगे तो आपको Audio and Video calls are here का मैसेज स्क्रीन पर दिखेगा। यूजर्स अब एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं। बता दें एक्स(X) हैंडल की सीईओ Linda Yaccarino ने प्लेटफॉर्म पर लाए जाने वाले इस फीचर की पहले ही जानकारी दी थी। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भी फीचर की घोषणा की थी।

एक्स को ऐसा ऐप बनाया जा रहा, जहां यूजर्स को सभी सुविधाएं मिलेंगी। यही कारण है कि एक्स हैंडल पर यूजर्स के लिए नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। नया ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर बाय डिफॉल्ट ऑन रहेगा। मतलब वे यूजर्स जो नहीं चाहते कि एक्स हैंडल पर उन्हें दूसरे यूजर्स के कॉल आए, उन्हें इस फीचर को खुद डिसेबल करना पड़ेगा।

एप सेटिंग पर यूजर को Enable audio and video calling का विकल्प नजर आएगा। ऑप्शन के टोगल को इनेबल और डिसेबल किया जा सकता है।

कॉलिंग फीचर का पूरा कंट्रोल रहेगा

यूजर का नए फीचर पर पूरा कंट्रोल रहेगा। मतलब एक्स हैंडल पर एप यूजर यह तय कर सकता है कि उसे कौन-से यूजर्स कॉल कर सकते हैं। यूजर को कॉलिंग के लिए people in your address book, people you follow, verified users विकल्प मिलेंगे। यूजर फीचर को इनेबल रखने के साथ किसी भी ऑप्शन को चुन सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट