Mradhubhashi
Search
Close this search box.

यह तैयारी है खास: महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद सड़क मार्ग से इंदौर आएंगे पीएम मोदी

इंदौर\उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। उनके स्वागत के लिए पूरे उज्जैन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जिस रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजरने वाला है उस रास्ते पर पेड़-पौधे, सड़क और फुटपाथ तक नए बनाने का काम अंतिम दौर में है। उज्जैन में इंदौर नगर निगम की 300 कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम पीएम के रूट को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जुटी हुई है। वहीं इंदौर से उज्जैन तक सड़क मार्ग को भी बेहतर कर दिया गया है।

Mahakal Lok Ujjain: काशी की तरह उज्जैन व आसपास के प्रमुख शहरों में पर्यटन  को बढ़ावा देगा 'श्री महाकाल लोक' - Like Kashi Shri Mahakal Lok will promote  tourism in Ujjain and

दरअसल उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से इंदौर आएंगे। उज्जैन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल नहीं होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर रात में उज्जैन से उड़ान नहीं भर सकता। इसलिए वे उज्जैन से इंदौर तक सड़क मार्ग से आएंगे। इसके लिए इंदौर नगर निगम और आईडीए जमकर तैयारी कर रहे हैं। इंदौर-उज्जैन रूट को नया लुक दिया जा रहा है। रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। उज्जैन में प्रवेश के ठीक पहले बने विशाल गेट से लगाकर महाकाल लोक तक की सड़कों को आॅटोमेटिक सफाई मशीनों से साफ किया जा रहा है। इंदौर से 30 से अधिक मशीनें उज्जैन पहुंची है। इंदौर की शौचालय साफ करने की मशीनें अभी उज्जैन की सड़कों को सफाई करती दिखाई दे रही हैं।

mahakal lok: PM Narendra Modi to inaugurate 'Mahakal Lok': Major highlights  of the corridor - The Economic Times

देर शाम सुपर कॉरिडोर के रास्ते इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला सुपर कॉरिडोर के रास्ते से इंदौर पहुंचेगा। इसलिए जहां इंदौर-उज्जैन फोर लेन की मरम्मत की जा रही हैं, वहीं इंदौर एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर और उज्जैन रोड पर रविवार देर रात तक नए पेड़-पौधे लगाने के अलावा डिवाइडर की रंगाई पुताई और सर्विस रोड के आसपास की जगहों को साफ करने का काम जारी रहा।

MP: Initiation of Mahakal Lok will be preached in all temples, celebration  will be like Diwali

55 किमी मार्ग पर बिजली के 600 नए पोल

उज्जैन से इंदौर के लगभग 55 किलोमीटर मार्ग पर बिजली के इंतजम सुनिश्चित किए गए हैं। इसके लिए इंदौर से उज्जैन तक बिजली के लगभग 600 नए पोल लगाए गए हैं। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर जिले की सीमा में लगभग 400 और उज्जैन जिले की सीमा में 200 पोल लगाए गए है। इन पोल पर स्थानीय प्रशासन, स्थानीय निकायों की मदद से लाइट लगाई जा रही है और उसकी टेस्टिंग का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।

Mahakal Lok: Preparations in full swing in Ujjain for PM Modi's visit,  helipad span being widened | India News

मेट्रो का काम रोकने को कहा

इंदौर में सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो का काम भी जोरों शोरों से चल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री दौरे को लेक मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को भी संदेश दिया गया है कि वह इस तरह का काम अभी रोक लें जिससे धूल उड़ती हो। सुपर कॉरिडोर पर इंदौर विकास प्राधिकरण ने 500 से ज्यादा सोडियम लैम्प हटाकर एलईडी लगाई है। इससे पूरे मार्ग पर दूधिया रोशनी नजर आ रही है।

PM Modi ujjain Mahakal Temple Darshan 752 crore project Dedication stmp |  काशी के बाद उज्जैन की बारी, 752 करोड़ से पीएम मोदी सवारेंगे महाकाल की नगरी  | Hindi News, Madhya Pradesh

पीएम का उज्जैन दौरा तीन घंटे का

पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रमुख रूप से जिम्मेदारी निभा रहे शिवराज सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मंगलवार को विमान से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे फिर वहां से 4 हेलीकॉप्टर के काफिले के साथ शाम करीब 5 बजे उज्जैन में लैंड करेंगे। वे सबसे पहले महाकाल मंदिर पहुंचेंगे और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद महाकाल लोक का उद्घाटन होगा। इसके बाद पीएम साधु-संतों से मुलाकात भी करेंगे। पीएम उज्जैन के कार्तिक मेला ग्राउंड में आम सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का उज्जैन दौरा करीब तीन घंटे का बताया जा रहा है।

Mahakal Lok Lokarpan: उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के  लिए जमीन से आसमान तक रहेगी नजर - Mahakal Lok Lokarpan Elaborate  arrangements for the security of Prime ...

ई रिक्शा से घूमेंगे महाकाल पथ

पीएम मोदी महाकाल पथ पर नंदी गेट में दीप प्रज्ज्वलन के बाद दीवारों पर अंकित शिव महिमा के म्यूरल को देखेंगे। वे कमल सरोवर तक जाएंगे। इसके बाद ई-रिक्शा से महाकाल पथ पर घूमेंगे। महाकाल पथ पर चलने के लिए 12 इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी आ चुकी हैं। पीएम मोदी का कार्यक्रम शाम को इसलिए रखा किया गया है, क्योंकि महाकाल पथ का सौंदर्य देर शाम को विद्युत सज्जा के बाद और ज्यादा निखरता है।

विशेष सिद्धि योग में होगा लोकार्पण

Mahakal Lok Ujjain: Grand gateways, heritage architecture, sculptural  gallery - Many facets of 'Mahakal Lok' | India News

प्रधानमंत्री महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण अमृत सिद्धि योग में करेंगे। 11 अक्टूबर मंगलवार की शाम 6.30 बजे अश्विनी नक्षत्र होने से विशेष योग बन रहा है। इसे विशेष फलदायी माना जा रहा है। इससे पहले मोदी ने यूपी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में किया था। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन भी अभिजीत मुहूर्त में किया था।

श्रद्धालुओं के लिए बुधवार से खुलेगा महाकाल लोक

उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण वाले दिन मंगलवार को आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दिन केवल कुछ गिने-चुने मेहमान और कलाकार ही परिसर में मौजूद रहेंगे। इसके बाद बुधवार को श्रद्धालुओं को यहां प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट