Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नशा मुक्ति: सीएम के निर्देश के बाद इंदौर-भोपाल सहित मप्र में कई स्थानों पर पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब के 1100 केस बनाए

इंट्रो: नशे के खिलाफ मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देशों का असर साफ दिखाई देने लगा है। शनिवार देर रात से रविवार को दिनभर पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ जबरदस्त एक्शन में रहीं। कई हुक्का लाउंज संचालकों, अवैध नशे और शराब से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पुलिस के बदले रूप से अब नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप है।

अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद - र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली थी। इसमें अवैध नशे और हुक्का लाउंज पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने सभी जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सीएम से निर्देश मिलने के 24 घंटे में पुलिस ने अवैध शराब और नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ 1100 केस बनाए हैं। वहीं, इंदौर और भोपाल में 40 से अधिक हुक्का लाउंज को सील किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 100 के लगभग स्थानों पर दबिश देकर ड्रग्स जप्त करने के प्रकरण दर्ज किए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज के निर्णय की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी तारीफ की है। बता दें कि उमा भारती प्रदेश में शराबबंदी की लगातार मांग कर रही हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश में 2 अक्टूबर को नशामुक्ति अभियान शुरू किया है। इसके साथ ही उन्होंने नई शराब नीति में बदलाव का भी ऐलान किया है। उमा भारती ने भी नई शराब नीति नहीं आने तक 7 नवंबर से 14 जनवरी तक भवन या घर में नहीं रहने का ऐलान किया है। वे इस दौरान प्रदेश में भ्रमण करेंगी और शराब की दुकान या अहाते के सामने टेंट लगाकर रहेंगी।

यूपी : कब और कैसे रुकेगा अवैध और ज़हरीली शराब का धंधा | न्यूज़क्लिक

मुख्यमंत्री ने शनिवार को समीक्षा बैठक में कहा था कि नशा हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। इसके बाद उन्होंने डीजीपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इससे पहले 2 अक्टूबर को सीएम शिवराज ने कहा था कि हुक्का लाउंज मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलेंगे। इसके अलावा सीएम के निर्देश पर इस साल में अपराधियों पर हुई बड़ी कार्रवाइयों का ब्यौरा दिया गया है। इसमें अवैध शराब से लेकर महिलाओं, बच्चियों से जुडे़ अपराधों और गुंडे, बदमाशों, भू- माफियाओं पर जनवरी से लेकर 30 सितंबर तक की गई कार्रवाइयों की जानकारी दी गई है। गंभीर अपराधों में लिप्त आरोपियों पर मामला दर्ज करने से लेकर उनकी प्रॉपर्टी जब्त करने तक की कार्रवाई की गई है।

Delhi cuts down number of dry days to three from 21, liquor shops to remain  open on festivals

इंदौर में बनाए गए 145 केस

इंदौर में अवैध शराब के 80 और अवैध मादक पदार्थ के 65 प्रकरण बनाए गए हैं। इस बीच इंदौर क्राइम ब्रांच टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया को निलंबित कर दिया गया है। रविवार सुबह इसका आदेश जारी कर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिगणकर ने यह आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा है कि धनेद्र सिंह भदौरिया के विरुद्ध अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली संबंधी शिकायतें प्राप्त होने के संबंध में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इन्हें रक्षित केंद्र संबंद्ध किया जाता है।

भोपाल में ताबड़तोड़ छापेमारी

भोपाल में रविवार को पुलिस ने सभी इलाकों में 35 हुक्का लाउंज और रेस्टारेंट पर दबिश दी। यहां से अवैध हुक्का सामग्री की जब्ती बनाई और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियों के निर्देश पर हबीबगंज, शाहपुरा, रातीबड़, टीटी नगर, कोहिफिजा, जहांगीराबाद के हुक्का लाउंज और रेस्टारेंट में रेड की। एमपी नगर में पुलिस ने पांच हुक्का लाउंज पर कार्रवाई की। सुखवीर काम्पलेक्स एयरपोर्ट रोड पर भी मियाउ कैफ के संचालक द्वारा अवैध हुक्का पिलाया जा रहा था। यहां पर आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अयोध्या नगर में दो होटलों में दबिश दी गई। इन होटलों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

ग्वालियर में 50 से ज्यादा तस्करों को पकड़ा

ग्वालियर में नशीले पदार्थों के 50 से ज्यादा तस्करों को पकड़ा गया। दतिया में 400 लीटर शराब और 15 हजार लीटर लाहन नष्ट की गई। उमरिया में एक किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ, सागर में 310 लीटर अवैध शराब और एक किलो 200 ग्राम गांजा, कटनी में 600 लीटर शराब जब्त कर बेचने और पीने वालों के विरुद्ध 174 और मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ दो प्ररकण दर्ज किए गए। इसके अलावा शाजापुर में आबकारी अधिनियम के तहत 18, विदिशा में 36 केस बनाए गए हैं।

निवाड़ी में गांजे के पौधे जब्त किए

निवाड़ी पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर अलग-अलग जगह दबिश देकर करीब दो दिन में 50 लोगों पर कार्रवाई की है। यह लोग शराब बनाने और बेचने का व्यापार करते थे। इसके अलावा पुलिस ने अवैध गांजे की खेती से करीब डेढ़ क्विंटल हरे पौधे जब्त किए हैं। इनकी कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला पृथ्वीपुर थाना इलाके का है। पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष कुमार पटेल ने यह जानकारी दी।

गुटखा-पाउच की होली जलाई

सीहोर जिले के तहत आने वाले नसरुल्लागंज की ग्राम पंचायत बड़नगर में एक अनोखी पहल की गई। यहां नशामुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों ने सभी किराना और अन्य दुकानों से 40 हजार रुपए के गुटखा-पाउच जब्त कर सामूहिक रूप से उसकी होली जलाई। ग्रामीणों ने शपथ ली कि गांव में कोई भी व्यक्ति नशे का सेवन नहीं करेगा। शराब पीकर आने वाले को 5,100 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा और बेचने वाले को 11 हजार रुपए का अर्थदंड देना होगा। समझाइश के बाद भी यदि कोई व्यक्ति शराब बेचता या पीता है तो उसके खिलाफ पंचायत कानूनी कार्रवाई भी करेगी।

नौ माह अवैध शराब के एक लाख से ज्यादा केस

मप्र में जनवरी 2022 से लेकर 30 सितंबर तक अवैध शराब के कुल 1 लाख 12 119 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें 70,706 केस पुलिस विभाग और 41,423 मामले आबकारी अमले ने दर्ज किए हैं। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त मिले 95,202 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 73,828 आरोपियों को पुलिस और 21,374 आरोपियों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है। 15 आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। 333 आरोपियों को जिला बदर किया गया है। अवैध शराब के परिवहन में लिप्त मिले 1264 वाहनों को जब्त किया गया है। 341 वाहन राजसात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट