Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CM Shivraj ऐसे कर रहे Corona Third Wave से बचने की तैयारी

इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. कैलाश नाथ काटजू अस्पताल का लोकार्पण किया। इस अस्पताल का उपयोग संभावित कोरोना की तीसरी लहर के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि इस अस्पताल में 200 बिस्तरीय कोविड डेडिकेटेड की ​सुविधा लोगों को मिलेगी। अस्पताल को केयर इंडिया के सहयोग से अगले 6 महीनों के लिए संचालित किया जाएगा। कैलाश नाथ काटजू अस्पताल 6 हजार वर्ग मीटर भूमि पर निर्मित है। इसमें 200 बिस्तरों में से 150 आक्सीजन और 50 आई.सी.यू. बेड उपलब्ध रहेंगे। कोविड-19 के संभावित तीसरे चरण की चुनौती का सामना करने में इस अस्पताल का महत्वपूर्ण योगदान होगा ।

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने यह भी कहा की अब हमें लॉकडाउन की ओर फिर से नहीं जाना है, तो इसके लिए पूरी सावधानी बरतनी होगी। लॉकडाउन में गरीबों की रोजी-रोटी, व्यापारियों का काम-धंधा सब ठप्प हो जाता है। इसलिए लॉकडाउन की नौबत नहीं आने देना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट