Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में 9 बदमाशों पर इसलिए हुई रासुका की कार्रवाई

रासुका की कार्रवाई

इंदौर. शहर में पुलिस द्वारा व्यापारियों की शिकायत के बाद 9 बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई की गई है। फिलहाल अनलॉक होने के बाद शहर में पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। इंदौर में बदमाशों का आतंक जमकर सामने आ रहा है इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के सियागंज में व्यापारियों से अवैध तरीके से वसूली करने के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया।

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही और पकड़े गए आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई भी की। इसी के साथ सियागंज व्यापारियों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस जवानों को भी तैनात किया है और व्यापारियों को भी सख्त हिदायत दी है। कोई भी बदमाश क्षेत्र में यदि अवैध तरीके से वसूली करता है तो तुरंत इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी जाए।

वही क्षेत्रीय थाना प्रभारी को भी व्यपारिक क्षेत्रो में गश्त करने के निर्देश दिए हैं और बदमाशों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सियांगज क्षेत्र में जो मजदूरी करते हैं उन लोगों की सूची बनाने के निर्देश भी एसपी ने दिए हैं।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट