Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इन 10 युवा खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन और क्रिकेट जगत में बनाई पहचान

नई दिल्ली। साल 2021 के खत्म होने में अब 10 दिन का समय बाकी है। कोरोना महामारी की वजह से 2020 में प्रभावित रहे खेलों को 2021 में थोड़ी राहत मिली। इस साल क्रिकेट की वापसी हुई और कई बड़े टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस साल कई सारी द्विपक्षीय श्रृंखलाएं भी देखने को मिली। हालांकि यह साल खिलाड़ियों के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी थकान भरा रहा। बायो बबल और कई अन्य तरह की पाबंदियों के बीच खिलाड़ियों के लिए टाइट शेड्यूल भी चुनौतीपूर्ण रहा। बावजूद इसके कुछ ऐसे खिलाड़ी दुनिया के सामने आए, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

ऋतुराज गायकवाड़

महाराष्ट्र के 24 वर्षीय क्रिकेटर ने अपनी बल्लेबाजी से खूब वाहवाही लूटी। ऋतुराज ने सबसे पहले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में रनों का पहाड़ खड़ा किया और नया कीर्तिमान बनाया। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए इस साल आईपीएल में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। वह ऑरेंज कैप हासिल करने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने। ऋतुराज यहीं नहीं रुके और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपने रनों की रफ़्तार कम नहीं पड़ने दी और लगातार चार शतक जड़कर उपलब्धि हासिल की। वह इस टूर्नामेंट में एक सीजन में चार शतक लगाने वाले चौथे क्रिकेटर बने।

वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन ने कोलकाता नाइटराइडर्स को एक शानदार सलामी बल्लेबाज दिया, तो वहीं भारत को ऑलराउंडर का विकल्प मुहैया कराया। मध्यप्रदेश के 26 वर्षीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर को केकेआर की टीम ने नए सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने बल्ले से तेजी से रन बनाने के साथ ही मध्यम तेज गेंदबाजी से विकेट भी चटकाए। उन्होंने पूरी लीग में 320 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वेंकटेश को उनके प्रदर्शन का इनाम भी मिला और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा बने और अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।

हर्षल पटेल

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में देश ने एक और खिलाड़ी का उदय होते हुए देखा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आॅलराउंडर हर्षल पटेल ने पूरी लीग में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। यूएई की पिचों पर वह सर्वाधिक 32 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर बने। वह लीग के इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनसे पहले चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने भी एक सीजन में 32 विकेट लिए थे। उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें भी टीम इंडिया में जगह मिली और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू किया और यहां भी सभी को प्रभावित किया।

कर्टिस कैंफर

दक्षिण अफ्रीका में जन्में आयरलैंड के क्रिकेटर कर्टिस कैंफर के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 यादगार बन गया। उन्होंने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक ली। वह टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले आयरलैंड के पहले गेंदबाज बने। यही नहीं कैंफर टी-20 क्रिकेट में चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने और लसिथ मलिंगा और राशिद खान जैसे धुरधरों की लिस्ट में शामिल हुए।

वनिंदू हसरंगा

श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा ने इस साल अपनी फिरकी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप 2021 के आठ मैचों में 16 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकोनॉमी सिर्फ 5।20 की रही। अपने प्रदर्शन के दम पर हसरंगा आईसीसी रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने इस साल टी-20 वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक भी ली। वह टी-20 वर्ल्डकप में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया। उन्होंने वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 71 रनों की मैच जिताऊ पारी भी खेली।

उमरान मलिक

जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सुर्खियां बटोरी। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल डेब्यू करने वाले उमरान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक ओवर में लगातार पांच गेंदें 150 किमी/घंटे की रफ्तार से फेंकी। वह लीग के इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बने। उनकी रफ्तार को देखते हुए उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया में चुना गया। इसके बाद सनराइजर्स की टीम ने उन्हें चार करोड़ की मोती रकम के साथ रिटेन किया।

शाहरुख खान

तमिलनाडु के 26 वर्षीय क्रिकेटर शाहरुख खान अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए तेजी से चर्चित हुए। उन्हें लंबे-लंबे शॉट लगाने और तेजी से रन बटोरने के लिए जाना जाता है। यही कारण रहा कि उन्हें पंजाब किंग्स ने पांच करोड़ रुपए से अधिक की रकम के साथ अपने साथ जोड़ा। शाहरुख ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दौरान भी कई अहम पारियां खेलीं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को चैंपियन बनाया।

के एस भरत

श्रीकर भरत ने इसी साल आईपीएल में अपना डेब्यू किया। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई अहम पारियां खेलीं। इसमें उनके द्वारा आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर लगाया गया छक्का शायद ही कोई भूल पाया होगा। इस मैच में भरत ने मैक्सवेल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की थी और अपना अर्धशतक भी पूरा किया था। आरसीबी को मैच को जीतने के लिए आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे। भरत ने छक्का मारकर मैच समाप्त किया था। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने की वजह से विकेटकीपिंग करने का मौका मिला और उन्होंने विकेट के पीछे तीन शिकार किये और सभी को प्रभावित किया। भरत ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार दो बार 150 रन से अधिक की पारियां खेली।

चरित असलंका

श्रीलंका के युवा क्रिकेटर चरित असलंका ने इसी साल जून में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका को कई मैच जिताए। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इससे पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मैन ऑफ दी सीरीज भी चुना गया।

महेश दीक्षाना

श्रीलंका की तरफ से इसी साल अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले 21 वर्षीय स्पिनर महेश दीक्षाना ने काफी प्रभावित किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू किया और पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 37 रन देकर चार विकेट झटके। इसके साथ ही वह वन-डे डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के पहले स्पिनर बन गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट