Mradhubhashi
Search
Close this search box.

करणी सेना और एबीवीपी हुए आमने-सामने हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने संभाला मोर्चा

इंदौर। शहर के अटल बिहारी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पर आज अच्छा खासा खासा हंगामा हुआ। मामला बीते दिनों 2 छात्रों के साथ हुई मारपीट से जुड़ा था।

इन छात्रों के समर्थन में करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए थे। छात्रों का दूसरा गुट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा था। ऐसे में कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

बतादें कि शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में बीते दिनों छात्रों के दो गुटों में मारपीट की घटना हुई थी। यह विवाद कॉलेज के बाहर भी हुआ और फिर पुलिस तक भी पहुंचा। इसमें छात्रों के एबीवीपी से जुड़े गुट ने 2 छात्रों की पिटाई की दी थी। ये पिटाये छात्र करणी सेना से जुड़े हुए थे। ऐसे में इसे लेकर बुधवार सुबह कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा हुआ। करणी सेना के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने मारपीट करने वाले एबीवीपी के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

करणी सेना के पदाधिकारियों ने कॉलेज के भीतर जाने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों ने ही करणी सेना के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा और मारपीट करने वाले एबीवीपी के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया।

पुलिस और कॉलेज प्रशासन के आश्वासन के बाद करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कॉलेज से रवाना हुए। पुलिस ने भी कानून के मुताबिक कार्रवाई करने की बात कही। साइन ऑफ- उधर करणी सेना के भारी जमावड़े के बाद कॉलेज के भीतर मौजूद एबीवीपी के छात्र और अन्य छात्र भी भड़क गए और उन्होंने अंदर से ही नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने उन्हें भी शांत किया। करीब 2 घंटे तक यह हंगामा चलता रहा।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट