शादी के मंडप में महिला ने किया जमकर हंगामा - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

शादी के मंडप में महिला ने किया जमकर हंगामा

महिला

दूल्हे को बताया अपना पति, कहा- नहीं करने दूंगी शादी

उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र में स्थित हामूखेड़ी में चल रहे सर्व समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक महिला ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। दरअसल सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुकेश रांगोटा नामक शख्स भी शादी करने पहुंचा था। इस दौरान दूल्हा बने बैठे शख्स की पहली पत्नी सीमा परिहार पहुंच गई।

सीमा परिहार ने बताया कि साल 2013 में मेरा विवाह मुकेश पिता मांगीलाल रांगोटा निवासी हामूखेड़ी से हुआ था। हमारा एक तीन साल का बेटा भी है, फिर भी मुझे बिना बताए मेरे पति मुकेश पलवा निवासी अन्य युवती से चोरी-छिपे दूसरा विवाह कर रहे हैं। शादी की जानकारी मुझे मिली तो मैं यहां पहुंची।

सीमा ने डायल 100 पर फोन लगाकर पुलिस को भी मौके पर बुला लिया।
हंगामे की जानकारी मिलने के बाद नागझिरी पुलिस विवाह सम्मेलन में पहुंची और सीमा परिहार और मुकेश से पूछताछ की। उसमें पता चला कि सीमा सच छिपाकर हंगामा कर रही थी, जबकि मुकेश और उसका तलाक हो चुका है। तलाक के बाद अगर मुकेश दूसरी शादी करता है तो इसमें सीमा को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन फिर भी उसने सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचकर बखेड़ा खड़ा कर दिया। बताया गया कि इस घटना के बाद मुकेश फिर सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचा और उसने शादी कर ली।

पारिवारिक कलह के बाद अलग रहती थी

जानकारी अनुसार हामूखेड़ी में रहने वाले मुकेश की 13 साल पहले आगर जिले में बड़ौद के पास के एक गांव में रहने वाली सीमा परिहार से शादी हुई थी। दोनों का एक 3 साल का बेटा भी है। पारिवारिक कलह के बाद सीमा मायके में रहने लगी थी, रिश्तेदारों की मध्यस्थता के बाद दोनों के बीच तलाक हो चुका था।

मुकेश ने दिखाए तलाक के दस्तावेज
नागझिरी थाना प्रभारी विक्रम इवने ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सीमा और मुकेश के बीच विधिवत तलाक हो चुका है। मुकेश ने सीमा के साथ हुए तलाक के दस्तावेज दिखाए हैं। लिहाजा मुकेश को दूसरी शादी करने से नहीं रोका जा सकता था। सीमा और उसके पिता को हिदायत दी गई कि वे विवाह में विघ्न न डालें, इसके बाद दोनों वापस अपने गांव लौट गए।