मंत्रालय के समीप झुग्गी बस्ती में एक घर से बरामद हुई तीन लाशें l - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

मंत्रालय के समीप झुग्गी बस्ती में एक घर से बरामद हुई तीन लाशें l

मंत्रालय के समीप झुग्गी बस्ती में एक घर से बरामद हुई तीन लाशें

पति फांसी पर लटका मिला, जबकि पत्नी और मासूम बेटी का शव जमीन पर पड़ा था,पुलिस को पत्नी व बेटी की हत्या के बाद पति के फांसी लगाने का संदेह l पुलिस को पीएम का इंतज़ार l

राजधानी भोपाल में मंत्रालय के समीप स्थित झुग्गी बस्ती में 3 शव से मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल बताया जा रहा है कि झुग्गी बस्ती के घर में पति ने पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद फांसी लगा ली। फिलहाल घटना की जानकारी उस वक्त लगी। जब मृतक का बेटा बाजू वाले कमरे में सोया हुआ था। उसने कमरे को खोला तो देखा कि मां और बहन के सब नीचे पड़े हुए हैं।पिता ने सुसाइड कर लिया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

भोपाल पुलिस के एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदोरिया ने बताया कि मृत व्यक्ति का नाम धनु लाल प्रजापति है। प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि धनु लाल ने पारिवारिक कारणों से पत्नी और 13 साल की बेटी की हत्या कर दी। उसके बाद अपने आप को फांसी लगा ली। घटना की जानकारी का पता तब चला जब पास वाले कमरे में सो रहे धनु लाल के बेटे अरुण ने घटना वाले कमरे को खोला, तो देखा कि मां और बहन नीचे पड़े हुए हैं।

पिता ने सुसाइड कर लिया है। तुरंत ही अरुण ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी लगते ही झुग्गी बस्ती में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने कमरा खोला तो देखा कि वहां पर एक डंडा पढ़ा हुआ था। संभवत मृतक ने पहले डंडे से वार कर पत्नी की हत्या की है। उसके बाद मासूम बच्ची का गला दबाकर मार डाला है।दोनों की हत्या करने के बाद खुद ने फांसी लगा ली।फिलहाल तीनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मरजोरी भेज दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा हो सकता है।