अतीक अहमद के समर्थन में पोस्ट करने वाले को जेल | सिरफिरे ने पोस्ट में अतीक को बताया था शेर - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

अतीक अहमद के समर्थन में पोस्ट करने वाले को जेल | सिरफिरे ने पोस्ट में अतीक को बताया था शेर

सिरफिरे ने पोस्ट में अतीक को बताया था शेर,पहुंचा जेल

उज्जैन। सोशल मीडिया पर प्रयागराज में हुए अतीक अहमद के हत्याकांड के बाद शरारती तत्वों द्वारा कई पोस्ट की जा रही हैं, इनसे कहीं माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस लगातार नजर रखे हुए है। उज्जैन में एक युवक ने सोशल मीडिया पर अतीक अहमद के समर्थन में पोस्ट डाल दी। उसने लिखा कि पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है, कभी खुले में शेर का शिकार करना तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी।

फेसबुक पोस्ट करने वाले सिरफिरे का नाम नौशाद है। वह घटिया थाने के ग्राम लखाखेड़ा का रहने वाला है। उसने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यह पोस्ट की है। इस पोस्ट के साथ उसने अतीक और अशरफ को शेर बताया। आरआईपी लिखकर उसने रोती इमोजी लगाई है।

एसडीएम कोर्ट ने जेल भेजा
इस पोस्ट की सूचना पानबिहार पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने युवक का पता लगाकर उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि हम ऐसी पोस्ट करने वालों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। ऐसी पोस्ट डालकर शहर का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।