Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सनावद नगर के गौरव आचार्य श्री १०८वर्धमान सागर जी महाराज के नाम से बनाया जायेगा स्वागत द्वार

सनावद नगर के गौरव आचार्य श्री १०८वर्धमान सागर जी महाराज के नाम से बनाया जायेगा स्वागत द्वार

विपिन जैन/सनावद – जैसा की सभी ज्ञात है की सनावद नगरी जैन समाज के लिए त्यागियों की नगरी रही है यहा से तकरीबन 17 त्यागियोवृतियो ने अपने वैभव विलासिता को छोड़ अपने जीवन को धर्म की राह की ओर अग्रसर किया हे।इसी क्रम में आज अपने जैन धर्म की सार्थकता को जन जन तक पहुंचाने वालेजैन धर्म के सर्वोच्च पद पर विराजमान राष्ट्र गौरव वात्सल्य वारिधि जिन धर्म प्रभावक सनावद नगर के गौरव आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज जो की उदयपुर राजस्थान में विराजमान होकर धर्म प्रभावना कर रहे हे।

ऐसे गुरुदेव के नाम से सनावद में भव्य स्वागत द्वार का निर्माण किया जायेगा। सन्मति जैन काका ने बताया की आगामी गुरुवार 24 अगस्त 2024 प्रातः 8 बजे आमंत्रित अतिथियो व विद्वानों के सानिध्य में आचार्य रत्न श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज के नाम से खरगोन रोड पर सकल जैन समाज व वात्सल्य वारिधि ट्रस्ट के द्वारा एक भव्य स्वागत द्वार का निर्माण किया जायेगा जो की खरगोन रोड से आने जाने वाले लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर धर्म प्रभावना करेगा।

सनावद नगर के गौरव  आचार्य श्री १०८वर्धमान सागर जी महाराज के नाम से बनाया जायेगा स्वागत द्वार
सनावद नगर के गौरव आचार्य श्री १०८वर्धमान सागर जी महाराज के नाम से बनाया जायेगा स्वागत द्वार
सनावद नगर के गौरव  आचार्य श्री १०८वर्धमान सागर जी महाराज के नाम से बनाया जायेगा स्वागत द्वार

बड़े मंदिर जी के हाल में संपन्न हुई बैठक में ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष जैन धार एवम ट्रस्टी भरत जैन इंदौर ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा समाज के समक्ष प्रस्तुत की साथ ही सभी समाजजनों ने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर मनोज जैन,कुसुम काका, वारिश जैन,अक्षय जैन,मुकेश जैन, सुनील डीपीएस, आशीष चौधरी,राजा जैन,संदीप चौधरी,पवन जैन,प्रदीप पंचोलियां, वीरेंद्र बाबा,विशाल सराफ,सरल जटाले अंकुर जैनसुनील मास्टर साबउपस्थित थे अंत मेंआभार प्रशांत जैन माना।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट