Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कलेक्‍टर ने किया मतदान केंद्रो का निरीक्षण, कहा – मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ

कलेक्‍टर ने किया मतदान केंद्रो का निरीक्षण, कहा - मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ

नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए विशेष अभियान चलाएंगे

आशीष यादव/धार। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 की गतिविधियां 2 अगस्त से शुरू हो गई है। जो आगामी 31 अगस्त तक चलाई जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप की प्रति उपलब्ध कराई गई।

कलेक्‍टर ने किया मतदान केंद्रो का निरीक्षण, कहा - मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ
कलेक्‍टर ने किया मतदान केंद्रो का निरीक्षण, कहा – मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ

मतदान केंद्र और जिला स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। उन्होंने कहा की बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे। आगामी 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी बीएलओ और मतदाताओं की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन करेंगे। एक घर में छह से अधिक मतदाता होने पर सेक्टर अधिकारी द्वारा उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। दो अगस्त से 31 अगस्त के बीच प्रत्येक कार्यदिवस पर बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट