Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Shree Anna Yojna : श्री अन्न’ को घर-घर पहुंचाने के लिए सरकार की पहल, स्कूल पाठ्यक्रम में होगा शामिल

Shree Anna श्री अन्न' को घर-घर पहुंचाने के लिए सरकार की पहल, स्कूल पाठ्यक्रम में होगा शामिल

Shree Anna: श्री अन्न को हर व्यक्ति की थाली तक पहुँचाने के लिए सरकार है प्रतिबद्ध,केंद्र और राज्य कर रहे है अपनी योजनाओ से प्रचार प्रसार

Shree Anna Yojna : साल 2023 को मोटे अनाज के बारे में लोगों में जागरुकता फैलाने व बढावा देने के लिए अंतराष्ट्रीय मिलेट्स (International Millets Year) वर्ष मनाया जा रहा है। ऐसे में भारत समेत पूरे विश्व में बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की जनता को ‘पुष्टाहार” से फायदा पहुँचाने और जागरूक बनाने के लिए प्रदेश की सरकार (Up Govt) ने अब मिलेट्स(Millets) यानी ‘श्री अन्न’ (Shree Anna) के प्रति जागरुकता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार द्वारा वित्त पोषित ‘उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम’ (up millets revival programme) के माध्यम से श्री अन्न (Shree Anna) के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली गई है।

जागरूकता के लिए कार्य योजना तैयार

इस कार्य योजना के तहत न केवल मिलेट्स (Millets) से बनने वाली रेसिपीज को बढ़ावा दिया जाएगा बल्कि उनके बारे में जागरुकता भी फैलाई जाएगी। इसके अंतर्गत अब तक मिलेट्स (Shree Anna) की खेती (Millets Farming) को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किये जा रहे है अब उप्र सरकार द्वारा एक कदम आगे बढ़ाते हुए इसे प्रदेश वृहद स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार का सहारा लिया है ।केवल प्रदेश के सभी जिलों में उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा बल्कि इसे छात्रों के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जाएगा। हालांकि, उससे पहले शिक्षकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता होगी। इसी बात को ध्यान में रखकर प्रदेशभर में अध्यापकों के प्रशिक्षण कार्य को भी प्रारंभ किए जाने की तैयारी कर ली गई है।

मिलेट्स निर्यात में भारत दूसरे नंबर पर

बता दें कि भारत विश्व में मिलेट्स निर्यात (Millets Export) के लिहाज से दूसरे पायदान पर है तथा केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है कि भारत को आगामी वर्षों में ‘नंबर वन मिलेट्स एक्सपोर्टर कंट्री’ (Millets Exporter Country) के रूप में जाना जाए। ऐसे में, देश के फूड बास्केट (Food Basket) के तौर पर विख्यात प्रदेश भी एक बड़ी और सकरात्मक भूमिका का निर्वहन कर सकता है।

किसानों को दिया गया मुफ्त बीज मिनीकिट

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा 01 फरवरी 2023 से प्रदेश भर में मिलेट्स की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का व्यापक अभियान चलाया गया, जिसमें उन्हें मुफ्त बीज मिनीकिट (Seeds Mini Kit) उपलब्ध कराई गई। समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों के जरिए भी मिलेट्स (Millets) के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने के प्रयास किए गए।

अब इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मिलेट्स आधारित संस्करण इकाई स्थापित किए जाने को भी प्रदेश में बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं, नई विस्तृत कार्य योजना के अंतर्गत अब जिला स्तर पर मिलेट्स रेसीपी विकास, उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम, स्कूल करिकुलम व अध्यापकों के व्यापक प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

Read More –

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट