Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रिलायंस लाया सबसे सस्ता और दमदार लैपटॉप, Jio Book इस दिन से खरीद सकेंगे

रिलायंस लाया सबसे सस्ता और दमदार लैपटॉप, Jio Book इस दिन से खरीद सकेंगे

Jio Book Launch: 5जी नेटवर्क (5G Network) लांच करने के बाद जियो (Jio) अब सबसे सस्ता लैपटॉप (cheap laptop) ला रही है। जियो 5 अगस्त से जियो बुक (Jio Book) की बिक्री शुरू कर रही है। इस लैपटॉप की कीमत 16499 रुपए है। कंपनी ने स्मार्टफोन (Smartphone) के दाम में लैपटॉप को लाया है। जियो ने इसे मिनी नोटबुक के रूप में लांच किया है। जियो बुक (Jio Book) में 4 जी सपोर्ट है। पहले की अपेक्षा में अधिक प्रोसेसर है। लैपटॉप को अमेजन शॉपिंग प्लेटफॉर्म (Amazon) से खरीद सकते हैं।

जियो ने इससे पहले जून में जियो भारत वी2 (Bharat V2) लांच किया था। यह सबसे सस्ता 4जी (4G) फीचर फोन था। इस फोन की कीमत सिर्फ 999 रुपए थी। अब कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि यह देश की पहली लर्निंग बुक है। जियो बुक को लोग आम दुकानों एवं अमेजन से खरीद सकेंगे। जियो बुक का वजन सिर्फ 990 ग्राम है। मतलब पिछले साल लांच हुए जियो बुक से यह हल्का है।

रिलायंस लाया सबसे सस्ता और दमदार लैपटॉप, Jio Book इस दिन से खरीद सकेंगे
रिलायंस लाया सबसे सस्ता और दमदार लैपटॉप, जियो Book इस दिन से खरीद सकेंगे

Jio बुक के फीचर्स

जियो बुक की स्क्रीन 11.6 इंच है। इसमें 4 जी एलटीई और डुअल बैंड वाय-फाय सुविधा है। 4 जी रैम (4G Ram) है। ऑपरेटिंग सिस्टम Jio os है। मल्टी टास्किंग और मल्टी विंडो सपोर्ट है। सपोर्ट वायरलेस स्कैनिंग और प्रिंटिंग है। जियो (Ji0) कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि हमारी कोशिश रहती है कि हम ग्राहकों के लिए कुछ ऐसा लाएं, जो नया सीखने में मदद करे और जिंदगी आसान बनाए। ऐसे में जियो बुक सीखने के तरीके में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट