Mradhubhashi
Search
Close this search box.

OMG 2: फिल्म ओएमजी-2 के बड़े सीन में बदलाव, इन 27 सीन में भी बदलाव करना होगा

OMG 2: फिल्म ओएमजी-2 के बड़े सीन में बदलाव, इन 27 सीन में भी बदलाव करना होगा

Scene Removed From the Movie OMG 2: फिल्म ओह माय गॉड 2 (oh my god 2) के सीन पर भारी विरोध के बाद कुछ सीन में बदलाव किए गए हैं। फिल्म की कुल 27 सीन में बदलाव करने के लिए कहा गया था। सेंसर बोर्ड (censor board) के निर्देश के बाद मेकर्स ने सीन में बदलाव शुरू कर दिए हैं। बोर्ड ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भगवान शिव (Lord Shiva) की जगह भोले बाबा के दूत के रूप में दिखाने की सलाह दी थी। फिल्म के डॉयलॉग नंदी मेरे भक्त, जो आज्ञा मेरे प्रभु डॉयलॉग को जोड़ दिया गया है।

इसके साथ ही फिल्म के सीन में नागा साधुओं की नग्नता को भी सेंसर बोर्ड ने हटाने के निर्देश दिए थे। मेकर्स ने फिल्म में विज्ञापन बोर्ड से कंडोम के विज्ञापन को भी हटा दिया है। डॉयलॉग मैं टांग क्यों उठाऊं में भी बदलाव हुआ है। इतना ही नहीं उन सीन्स में भी बदलाव हुए हैं, जहां भगवान को एल्कोहल चढ़ाते हुए दिखाया गया था। यौन जीवन से संबंधित आपत्तिजनक सीन्स में भी बदलाव हुए हैं।

OMG 2: फिल्म ओएमजी-2 के बड़े सीन में बदलाव, इन 27 सीन में भी बदलाव करना होगा

उज्जैन जैसे शब्दों में भी बदलाव

फिल्म के निर्देशक अमित राय (Director Amit Rai) को सेंसर बोर्ड ने सुझाव दिया था- फिल्म में रैट पाइजन बोतल पर रैट शब्द को बदलना का। जज की कोर्ट रूम में सेल्फी लेने वाले सीन को बदला जाना है। उज्जैन (Ujjain) जैसे शब्दों का इस्तेमाल हटाए गए हैं। गौरतलब है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

फिल्म के ट्रेलर का रिलीज टाला

बता दें आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) की सुसाइड की वजह से अक्षय कुमार ने आज ओह माय गॉड-2 के ट्रेलर (oh my god 2 trailer) रिलीज को टाल दिया। वहीं, फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होनी है। इस दिन सन्नी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) स्टारर फिल्म गदर-2 (Movie Gadar-2) भी रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट