Mradhubhashi
Search
Close this search box.

OMG 2 पर बवाल, उज्जैन महाकाल के पुजारियों ने कहा-अश्लील फिल्म में महाकाल मंदिर के दृश्य का क्या काम

OMG 2 पर बवाल, उज्जैन महाकाल के पुजारियों ने कहा-अश्लील फिल्म में महाकाल मंदिर के दृश्य का क्या काम

Controversy over OMG 2: फिल्म आदिपुरुष (Lone man) पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के बवाल के बाद अब अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) पर बवाल शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Temple) के पुजारियों ने फिल्म के सीन पर आपत्ति जताई है।

पुजारियों ने OMG 2 से महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के सीन हटाने की मांग की है। ऐसा 10 दिनों के अंदर दूसरी बार हुआ है। महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के पुजारियों का कहना है कि यह एक ए सर्टिफाइड फिल्म है। इस फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए सभी सीन तत्काल हटाया जाना चाहिए।

पुजारियों ने कहा कि हमारी मांग तत्काल पूरी नहीं हुई तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। फिल्म के निर्माता, निर्देशक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। बता दें 11 जुलाई को ओएमजी 2 का टीजर (OMG 2 teaser) रिलीज हुआ है। इस फिल्म के रिलीज पर सेंसर बोर्ड (censor board) ने रोक लगाकर रिव्यू कमेटी के पास भेजा था।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्र की पिटाई, नाक रगड़वाई, वीडियो वायरल
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्र की पिटाई, नाक रगड़वाई, वीडियो वायरल

पीएम मोदी से भी की सीन हटवाए जाने की मांग

महाकाल मंदिर के पुजारी, महाकाल सेना का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है मतलब यह अश्लील फिल्म है। ऐसे में इस फिल्म में महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के सीन को दिखाने का कोई मतलब नहीं है। इस फिल्म को नाबालिग नहीं देख सकते। ऐसे में सेंटर बोर्ड और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तत्काल इस फिल्म से महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के सभी सीन हटवा दें।

उज्जैन में एक सप्ताह हुई है OMG 2 की शूटिंग

ओएमजी 2 फिल्म (Film OMG 2) की शूटिंग अक्टूबर 2021 में उज्जैन में एक सप्ताह हुई थी। मंदिर परिसर, गर्भगृह, नंदी हॉल और गणेश मंडपम में फिल्म की शूटिंग हुई थी। अलग-अलग लोकेशन में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने सीन शूट किए थे। मंदिर परिसर में मार्केट का सेट लगा था। इसके लिए मंदिर समिति को 51 हजार रुपए किराया मिला था।

हर-हर महादेव सांग हो चुका है रिलीज

फिल्म का हर-हर महादेव गाना रिलीज हो चुका है। गोन में अक्षय कुमार की ललाट पर भस्म लगा है। वह शिव तांडव कर रहे हैं। अक्षय के सिर पर लंबी-लंबी जटाएं, चेहरे पर भस्म लगाकर भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। इस गाने से पहले ऊंची-ऊंची वादी गाना रिलीज हुआ था। गौरतलब है कि यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस दिन सनी देओल और अमीशा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 भी रिलीज होनी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट