Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शहर में पोस्ट ऑफिस ने निकाली रैली हर घर तिरंगा अभियान चलाया

शहर में पोस्ट ऑफिस ने निकाली रैली हर घर तिरंगा " अभियान चलाया:

इस अभियान के तहत डाक विभाग स्टॉल लगाकर तिरंगा वितरण:

धार/आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा फहराने एवं जन जन के दिलों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु गत वर्ष कि तरह इस वर्ष भी हर घर तिरंगा ” अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत डाक विभाग भी अपने विस्तृत नेटवर्क के जरिये देश के कोने-कोने में बढ़-चढ़ हिस्सा लेने को प्रोत्साहित कर रहा है. इसके लिए जगह जगह रैलियां प्रभात फेरी और सभाएं लेकर जन जागरूकता लेन का कार्य डाक विभाग कर रहा है

डाकघर द्वारा हर नागरिक को तिरंगा झंडा उनके घर गाँव पर ही उपलब्ध करने का कार्य किया जा रहा है, इसके लिए 25 रु के नाममात्र शुल्क पर हर डाकघर में झंडा उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि अपने नजदीकी डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है हमारी अपील है कि सभी नागरिक अपने नजदीकी डाकघर से झंडा प्राप्त करके दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर झंडा फहराएँ।

इसी कड़ी में शनिवार को घर मुख्यालय पर डाकघर कर्मचारियों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन करके घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा “का सन्देश आमजन को दिया गया और उन्हें अपने घरों पर दिनांक 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया आज कि इस प्रभात भेरी में श्री ओमप्रकाश चौहान अधीक्षक डाकघर इंदौर मॉफसिल संभाग, श्री राकेश कुमार वर्मा उप संभागीय निरीक्षक डाक धार उप संभाग एवं श्री अमर सिंह चौधरी डाकपाल प्रधान डाकघर धार तथा समस्त स्टाफ धार प्रधान डाकघर एवं शाखा डाकघर ने भाग लिया।

प्रधान डाकघर धार में विभाजन कि विभीषिका विषय पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमे बटवारे के दर्द लोगो के संघर्ष और बलिदान की याद का मार्मिक चित्रण किया गया हैं यह प्रदर्शनी आमजन के लिए निशुल्क दिनांक 14 जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम तक खुली रहेगी ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट