Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जिला प्रशासन का आदेश ,शादियों में लिए गार्डन मालिकों ने एडवांस रुपये को अब होगा लौटाना

शादियों में लिए गार्डन मालिकों ने एडवांस रुपये को अब होगा लौटाना

उज्जैन। कोरोना महामारी में हुए लॉकडाउन के कारण कई लोगों की आर्थिक स्थिति काफी ख़राब हो चुकी है। सरकार के द्वारा अलग-अलग शहरों को अनलॉक तो किया जा रहा है ,लेकिन अब भी कई लोग अपने काम पर नहीं लौट पा रहे है। लॉकडाउन एक दम लगने से कई लोगों की शादियों के लिए गार्डन मालिकों को दिया एडवांस भी उन्हें नहीं मिला था लेकिन अब जिला प्रशासन के आदेश के गार्डन मालिकों को पैसा लौटना पड़ेगे ।

उज्जैन जिला प्रशासन ने 9 अप्रैल को सम्पूर्ण जिले में सख्त लॉकडाउन लगा दिया था, जिसके चलते जिले में वैवाहिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया था, जिसमे वैवाहिक कार्यक्रम की एडवांस राशि वापस की जाए। जिसे लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस कंट्रोल रूम पर बैठक बुलाई थी। बैठक में शामिल हुए टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के आदेश को मानने से मना कर दिया।

प्रशासन हमें आत्महत्या की अनुमति दें

मध्य प्रदेश टेंट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव आशीष मल्होत्रा ने बताया कि हमें सूचना दी गई थी कि एडवांस वापसी को लेकर जिला प्रशासन आपसे चर्चा करेगा। लेकिन यहां बैठक में जिला प्रशासन अपनी मनमानी करते हुए दबाव बनाकर आदेश का पालन कराने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में प्रशासन हमें आत्महत्या की अनुमति दें। क्योंकि हमारे पीछे भी बड़ी जिम्मेदारियां हैं जिसमें बिजली का बिल, नगर निगम, ईएमआई और काम कर रहे कर्मचारियों की तनखा, जो हमें समय-समय पर जमा करनी है। यदि जिला प्रशासन इन विषयों को लेकर कोई रियायत देता है तो हमारे द्वारा एडवांस राशि की वापसी को लेकर विचार कर सकते हैं ।

वहीं एसडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट