Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धड़ल्ले से चला रहे थे नकली खाद का कारोबार, छापेमारी हुई तो पुलिस के उड़ गए होश

700 थैली नकली खाद पकड़ाई

राजगढ़. जिले में एक और जहां लॉकडाउन था वहीं इस लॉकडाउन की आड़ में नकली खाद का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। इस अवैध कारोबार का खुलासा छापेमारी में हुआ हैं। यहां से पुलिस ने करीब सात सौ थैली नकली खाद बरामद की हैं।

700 थैली नकली खाद पकड़ाई

एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खिलचीपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खिलचीपुर से 3 किलोमीटर दूर फतेहपुर रोड पर नकली खाद का कारोबार चल रहा है, जिसको लेकर खिलचीपुर थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर लगभग 700 थैली नकली खाद, एक ट्रक, पैकिंग करने की मशीन के साथ सामग्री जब्त की है। पकड़ी गई खाद व सामग्री की कीमत 34 लाख से अधिक बताई जा रही है। नकली खाद का कारोबार करने वाले तीन आरोपी सुरेश दांगी, काका शिव सिंह दांगी व ट्रक ड्रायवर पदम सिंह को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी ट्रक में नकली खाद को भरकर बाहर भेजने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने इनको पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी काफी समय से खेत पर बने इस मकान से नकली खाद का कारोबार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट