Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आधी-तूफान ने छीनी जिंदगी , बिजली सुधारना पड़ा महगा

इंदौर। बारिश का मौसम जैसे – जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही करंट लगने के मामले भी बढ़ते नजर आ रहे है । ऐसा ही एक मामला सामने आया लसूड़िया थाने से जहां एक आदमी तेज तूफान से गई बिजली को सुधारने के चलते छत पर बिजली सुधार रहा था कि तभी बिजली के तार की चपेट में आ जाने के कारण उसकी एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे ही मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है ।

मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है जहां एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। जिसमे बताया जा रहा है कि 3 जून को शाम शहर में भयानक आंधी तूफान के साथ वर्षा हुई थी और कई इलाकों की लाइट चली गई थी। जिसके चलते मृतक के घर के बिजली के तार टूट गए थे ।जिसे वह जुड़ने के लिए अपने घर की छत पर चढ़ा था। जहां अचानक से उसे करंट लगने से उसकी मौत हो गई मृतक का नाम रमेश कोकरिया बताया जा रहा है ।

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम रमेश आयु 43 वर्ष है जो ग्राम बाल्याखेड़ा का रहने वाला है । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट