///////

Death Certificate में लगे PM Modi का Photo – जीतू पटवारी

बीजेपी केवल राजनीति और अपना प्रचार कर रही हैं- पटवारी

इंदौर. कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए जोरो शोरों से कोरोना वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा वैक्सीनेशन में रफ़्तार बढ़ा दी हैं। लेकिन इंदौर कांग्रेस कमेटी ने इन आकड़ों पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कमिश्नर कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा हैं।

बीजेपी केवल राजनीति और अपना प्रचार कर रही हैं- पटवारी

शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन के मौके पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा बीजेपी सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा गया कि कोरोना महामारी के कारण लाखों लोग मौत हुई हैं, लेकिन बीजेपी केवल राजनीति कर रही हैं और अपना प्रचार कर रही है, इसी के साथ जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की तरह डेथ सर्टिफिकेट पर भी पीएम मोदी का फोटो आना चाहिए।