Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कियोस्‍क सेंटर संचालक को लूटने वाले बदमाश तीन माह बाद पकड़ाए

कियोस्‍क सेंटर संचालक को लूटने वाले बदमाश तीन माह बाद पकड़ाए

लूट के मामले में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, 7 हजार नकदी सहित उपकरण किए बरामद

आशीष यादव/धार – अमझेरा पुलिस ने मई में कियोस्‍क सेंटर संचालक के साथ हुई लूट का पर्दाफाश किया है। लूट में शामिल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इन्‍हें गिरफ्तार कर लिया।

घटना में शामिल आरोपी अर्जुन उर्फ अर्जुन पंडित पिता राजू भंवर निवासी केली, सागर पिता श्‍याम केवल निवासी अमझेरा व राजा पिता जगदीश केवट निवासी अमझेरा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 7 हजार रुपए नकदी सहित एटीएम कार्ड, फींगर प्रिंट डिवाइस सहित अन्‍य उपकरण बरामद किए है।

यह है मामला

गत 15 मई को फरियादी अनिल पिता महेशचंद्र प्रजापत निवासी मिंडा के साथ गांव लौटते वक्‍त लूट की वारदात हुई थी। ग्राम मिंडा में पानी की टंकी के पास बदमाशों ने उसे लूट लिया था। इस दौरान बदमाश लेपटाप, दो मोबाइल, एटीएम, सहित नकदी व मशीन लेकर गए थे। पुलिस ने अनिल की रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।

कियोस्‍क सेंटर संचालक को लूटने वाले बदमाश तीन माह बाद पकड़ाए

इनकी रही भूमिका :

इस मामले को सुलझाने में टीआई संजय सिंह बैस, एएसआई नरेश कोठे, मुकेश अलंसे, आरक्षक जयेंद्र सिंह जादौन, रामगोपाल बैरागी, राजा सेन, अरूण परमार की सहरानीय भूमिका रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट