Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हजारों समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचकर कुलदीप बुन्देला ने दिखाई अपनी ताकत

हजारों समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचकर कुलदीप बुन्देला ने दिखाई अपनी ताकत

पांच वर्षों की कुलदीप की मेहनत इस बार बदलेगी इतिहास

विपिन जैन/धार – कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. मोहन सिहं बुन्देला जिन्होंने अपने कार्यकताओं के लिए लडाई लडी उन्हीं के पद चिन्हों पर चलने वाले उनके पुत्र कुलदीप सिहं बुन्देला इस बार धार विधानसभा का इतिहास बदल देंगे। विधानसभा क्रं 201 से लगातार कांग्रेस को हार का सामना करना पडा जिसका मुख्य कारण यही रहा की यहां जितने योग्य व्यक्ति को पार्टी ने अपना उम्मीदवार ही नहीं बनाया।

लेकिन इस बार शिर्ष नेतृत्व ने कुलदीप सिहं बुन्देला पर भरोसा जताने की सोची है। जिस पर कुलदीप खरे साबित होंगे। क्योंकि कुलदीप सिहं बुन्देला एक ऐसे मिलनसार व्यक्ति है जो युवाओं के लिए हमेशा तैयार खडे रहते है।
युवाओं के बीच अच्छी पकड़ रखने वाले कुलदीप सिंह बुंदेला की धार विधानसभा क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे है।

दो बार रहे सीसीबी के अध्यक्ष –

कुलदीप सिह बुंदेला 2 बार सीसीबी बैंक के अध्यक्ष रहे है। इस दौरान उन्होने किसानों के हित में लिए फैसलों से उनकी किसानों के बीच एक बेहतर छवि है। सीसीबी बैंक के अध्यक्ष पद पर रहते हुए कुलदीप बुंदेला ने कई बेहतर और कड़े निर्णय लेकर अपनी कार्य कुशलता का पिरचय दिया था। वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश सचिव का दायित्व संभाल रहें कुलदीप सिंह बुंदेला ने संगठन के कार्यो का बखूबी निर्वहन किया है। जिससे इस बार संगठन बुंदेला की कार्यशैली को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी देने का मन बना चुका है।

हजारों समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचकर कुलदीप बुन्देला ने दिखाई अपनी ताकत

धार विधानसभा की पहली पंसद –

कुलदीप सिंह बुंदेला धार विधानसभा क्षेत्र के लोगो की पहली पसंद बन गए है। कुलदीप से विधानसभा क्षेत्र के लोगो का सीधा जुड़ाव है। लोगो के कार्य जमीन से अधिकारियों की टेबल तक पहुचाने का कार्य कर कुलदीप ने जमीनी स्तर तक अच्छी पकड़ बनाए है। बेदाग कुलदीप ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करवाने में महत्ती भूमिका निभाई है। जमीन से जुड़कर रहने वाले कुलदीप बुंदेला धार विधानसभा क्षेत्र की पहली पसंद बन गए है।

अपने पिता के अधूरे कार्य पुरा करने की इच्छा रखते है –

कुलदीप से जुड़े उनके कार्यकर्ता कुलदीप में स्वर्गीय मोहनसिंह बुंदेला की छवि देखते है। कुलदीप सिंह के पिता ने धार विधानसभा क्षेत्र ल लिए कई सपने देखे थे। कुलदीप उन्ही सपनो को पूरा करने की चाह रखते है। वे अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर नेता नही बल्कि बेटा बनकर लोगो की सेवा का जज्बा अपने भीतर रखते है। इसी भाव के साथ कुलदीप सिंह बुंदेला पांच वर्षों से अपने क्षेत्र मे सक्रिय है। जनता के सुख दुख में साथ रहकर बुंदेला ने बता दिया कि वे ऐसी कमरों में बैठकर नही बल्कि जमीन पर रहकर जनता के लिए कार्य करने वाले सच्चे जनसेवक है।

हजारों समर्थकों के साथ कमलनाथ से की मुलाकात –

कल अपने हजारों समर्थकों के साथ कुलदीप सिंह बुंदेला ने पूर्व मुख्यमंत्री ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की कई समस्याओं से कमलनाथ को अवगत करवा कर कई मुद्दों पर चर्चा की है। हजारों समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचकर बुंदेला ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया है। राजनीति जानकरों की माने तो कुलदीप सिंह बुंदेला कि पांच वर्षों की मेहनत इस बार इतिहास बदलेगी ओर धार विधानसभा में वर्षो से कांग्रेस का सूखा खत्म होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट