Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Telangana Election: तेलंगाना में BJP खेल सकती है CM के लिए OBC चेहरे पर दांव, ये है बड़ी वजह

Telangana Election: तेलंगाना में BJP खेल सकती है CM के लिए OBC चेहरे पर दांव, ये है बड़ी वजह

Telangana Election BJP CM Face: तेलंगाना विधानसभा चुनाव(Election) में भाजपा सीएम फेस के लिए बड़ा दांव खेल सकती है। पार्टी ओबीसी चेहरे को सीएम उम्मीदवार बना सकती है। वैसे, पार्टी की केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने में जुटी है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य और सांसद के लक्ष्मण के साथ केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी से मंजूरी लेने के लिए 40 नेताओं के नाम के साथ बुधवार शाम नई दिल्ली गए थे।

सूत्रों के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बंदी संजय भी समिति की बैइक में शामिल होने के लिए कॉल आई थी। ऐसे में पूरी संभावना है कि उम्मीदवारों की सूची एक-दो दिन में जारी हो सकती है।

केंद्रीय नेतृत्व OBC चेहरे पर कर रहा विचार

पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ओबीसी नेता को सीएम पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करने पर विचार कर रहा। वैसे, नाम को लेकर कुछ तय नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि पार्टी चुनाव जीतती है तो किसी ओबीसी नेता को ही मुख्यमंत्री बनाया जाना तय है।

ये प्रमुख OBC नेता

तेलंगाना भाजपा के ओबीसी नेताओं में प्रमुख रूप से सांसद के लक्ष्मण हैं। यह पार्टी के राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के भी प्रमुख हैं। इनके अलावा पूर्व राज्य अध्यक्ष बंदी संजय और हुजूराबाद विधायक एटाला राजेंद्र भी हैं।

33% प्रत्याशी होंगे ओबीसी

भाजपा ने पहले ही तय कर दिया है कि पार्टी इस चुनाव में 33 प्रतिशत लोगों को उम्मीदवार बनाएगी। इस कारण है कि ओबीसी वर्ग से कोई भी संयुक्त आंध्र प्रदेश या तेलंगाना का मुख्यमंत्री नहीं बना है। पार्टी नेताओं ने बुधवार को हैदराबाद में जन सेना पार्टी प्रमुख एवं साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण से समर्थन मांगा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट