Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर निर्माण में आप भी कर सकते हैं सहयोग, श्रद्धालुओं के लिए ये रही डिटेल

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर निर्माण में आप भी कर सकते हैं सहयोग, श्रद्धालुओं के लिए ये रही डिटेल

Ayodhya Ram Mandir Inaugration: अयोध्या स्थित राम मंदिर(Ram Mandir) निर्माण के लिए आप भी सहयोग राशि दे सकते हैं। देश ही नहीं, दुनिया के किसी भी हिस्से से आप दान दे सकते हैं। बीते माह कुछ प्रवासी भारतीयों ने ट्रस्ट से संपर्क कर दान करने की इच्छा जताई थी। इसको लेकर श्री राम(Ram Mandir) जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बीते सप्ताह एफसीआरए की मंजूरी के लिए आवेदन किया था। केंद्र सरकार ने आवेदन को सशर्त मंजूरी दी है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को निर्देश मिला है कि विदेशी मुद्रा दान लेने के लिए भारत ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम 2010 अंतर्गत एफसीआरए की मान्यता मिली है। हालांकि विदेशी स्त्रोतों से आने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान केवल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 11 संसद मार्ग, नई दिल्ली की मुख्य शाखा के खाता संख्या में स्वीकार होगा। अन्य बैंक या भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अन्य शाखा में भेजा धन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

देशभर में चलाया था समर्पण अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 में आधारशिला रखी थी। इसके साथ देशभर के लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की थी। जनवरी 2021 में 45 दिवसीय निधि समर्पण अभियान पूरे देशभर में चलाया गया, जिससे 11 करोड़ लोग जुड़े थे। देशभर से राम भक्तों ने 3000 करोड़ से अधिक दान दिया है। वहीं, लाखों प्रवासी भारतीयों ने राम मंदिर में सहयोग स्वरूप समर्पण करने की इच्छा जताई थी।

ट्रस्ट के 3 साल पूरा होने पर प्रवासियों से दान लेने को मिली मंजूरी

विदेशी दान अधिनियम के तहत ट्रस्ट की मान्यता पूरा न होने से प्रवासियों के दान को लेकर स्वीकृति नहीं मिल सकी थी। अब ट्रस्ट के 3 साल पूरा होने पर अधिनियम अंतर्गत ट्रस्ट इस समय अवधि आने के साथ प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है। इस बीच भारत सरकार ने अब विदेशी मुद्रा दान पाने की स्वीकृति देकर दुनिया भर के रामभक्तों के लिए बड़ी सौगात दी है।

विदेशी मुद्रा के लिए खाता नंबर जारी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश के बाहर रहने वाले राम भक्तों(Ram Mandir) को मंदिर निर्माण में सहयोग राशि स्वीकार करने वाले बैंक खाते की जानकारी की शेयर की है।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा:-11 संसद मार्ग नई दिल्ली।
खाता संख्या :- 42162875158
IFSC Code: – SBIN0000691
खाताधारक का नाम :- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
SWIFT CODE: – SBININBB104

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट