///

Tandav Controversy: तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर को कंगना ने किया चैलेंज, कहा- अल्लाह ………..?

Tandav Controversy: भाजपा नेता कपील सिब्बल ने कानून के मुताबिक कार्रवाई की मांग की है।

Tandav Controversy: वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर देशभर में जारी बवाल में अब कंगना रनौत भी कूद गई है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि क्या अल्लाह का मजाक बनाने की हिम्मत उनमें है?

कंगना ने कहा, अल्लाह का मजाक उड़ाकर देखें

अमेजन प्राइम पर आई वेब सीरीज ‘तांडव’ चौतरफा हमलों की शिकार हो रही है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने वेब सीरीज डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनमें अल्लाह का मजाक बनाने की हिम्मत है? भाजपा नेता कपिल मिश्रा के ट्वीट को शेयर कर कंगना रनौत ने कहा कि, माफी मांगने के लिए वह बचेगा कहां? ये लोग गला काट देते हैं, जिहादी मानसिकता वाले देश फतवा निकाल देते हैं, ऐसा करने पर, तुम्हें ना सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी उचित ठहराया जाएगा, बोलो अली अब्बास जफर है हिम्मत है तुम्हारे अंदर अल्लाह का मजाक उड़ाने की?’

कपिल मिश्रा ने कहा, अब्बास का हिसाब कानून करेगा

इससे पहले दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था, अली अब्बास जफर जी, कभी अपने धर्म पर मूवी बनाकर क्षमायाचना कीजिए। अभिव्यक्ति की ऐसी आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने इकलौते भगवान का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए, आपके इस तरह के अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा, जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही होगा।’

वहीं तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर ने ‘हमारी ओर से गंभीरता के साथ माफी’ कैप्शन के साथ बयान ट्वीट किया और इसे ‘तांडव’ के कास्ट एवं क्रू की ओर से आधिकारिक बयान बताया है, लेकिन राजनीतिक दल और वरिष्ठ लोग एफआईआर दर्ज करवाने पर अड़े हुए हैं।