///

Tandav Controversy: इस नेता ने दी डायरेक्टर अली अब्बास को बेसबॉल से पीटने की धमकी

Tandav Controversy: कार्यकर्ताओं ने एफआईआर कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सीएसपी को ज्ञापन दिया।

Start

इंदौर। वेब सीरीज तांडव का इंदौर में विरोध तेज हो गया है भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाती मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में रिलीज हुई तांडव में हिंदू देवी देवताओं का अपमान बताते हुए फ़ल्म के डायरेक्टर व सैफ अली खान सहित अन्य पर एफआईआर कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सीएसपी को ज्ञापन दिया वही भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तीन दिन की चेतावनी भी दी है अगर लातों के भूत बातों से नही मानेंगे तो बेस बाल के डंडों से पिटाई करेंगे।

तांडव वेब सीरीज का विरोध हुआ तेज

पूरे देश मे जहा ओटीटी प्लेटफार्म पर अमेजन प्राइम द्वारा तांडव वेब सीरीज का विरोध तेज हो गया है जिसमें अश्लील टिप्पणियों के माध्यम से हिन्दू धर्म की भावनाएं आहत करने और दलित समाज के लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाती मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज सीएसपी दिशेष अग्रवाल को एक ज्ञापन दिया।

डायरेक्टर अली अब्बास को पीटने की दी धमकी

ज्ञापन में मांग की गई है कि अमेजन की ओरिजनल कंटेंट के नेशनल हेड अपर्णा पुरोहित , वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जाफर, निर्माता हिमांशु मेहरा, गौरव सोलंकी, सैफ अली खान, अय्यूब खान और अन्य कलाकार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राजेश शिरोडकर ने गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन में इन सभी की गिरफ्तारी नही होती है तो इनके ऑफिस में जाकर बेसबॉल के डंडों से इनकी पिटाई की जाएगी। वही सीएसपी ने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा बीजेपी द्वारा एक ज्ञापन दिया गया जिसकी जांच के बाद जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी कि जाएगी।