Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सीरियल के इस कलाकार का हुआ निधन

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस के लिए एक बेहद बुरी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। ‘शो’ में एक्टर सुनील होलकर का निधन हो गया है। सुनील का निधन कल यानी शुक्रवार 13 जनवरी को हुआ है। सुनील ने महज 40 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुनील होलकर के निधन से न सिर्फ शो के स्टार्स बल्कि पूरी टीवी और मराठी इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। निधन की खबर सामने आने के बाद हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।

उम्दा कलाकार थे सुनील

सुनील होलकर ने अपने करियर में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में उन्होंने अपने छोटे किरदार से दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा. इसके अलावा कई हिंदी और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। यही नहीं सुनील ने नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘गोष्ट एका पैठणीची’ में भी काम किया था। इसके साथ ही सुनील ने फिल्म ‘मोरया’, ‘साष्ठा पैठानी’ में भी काम किया था। उन्होंने धारावाहिक ‘मैडम सर’, ‘मिस्टर योगी’ से अपने अभिनय की छाप छोड़ी। वो कई वर्षों तक अशोक हांडे के चौरंग नाट्य संस्थान का भी हिस्सा रहे। एक्टर के निधन के बाद अब हर कोई उनकी कॉमेडी और ठहाकों को याद करेगा।

पहले ही हो गया था मौत का एहसास!

लगता है सुनील होलकर को पहले ही इस बात का एहसास हो गया था कि उनके पास अब समय नहीं बचा है. उन्होंने अपने एक दोस्त से अपना आखिरी मैसेज व्हाट्सऐप स्टेट पर शेयर करने को कहा था. जिसमें उनका कहना था कि ये उनका ‘आखिरी पोस्ट’ है.अब एक्टर का आखिरी मैसेज चर्चा में है, जिसे लेकर उनके परिजन और दोस्त काफी दुखी हैं.

लंबे समय से बीमार थे

एक्टर सुनील होलकर पिछले लंबे समय से लीवर से जुड़ी बीमारी से पीड़ित थे। सुनील लिवर सोरायसिस से पीड़ित थे और डॉक्टर्स से अपना इलाज भी करवा रहे थे। सुनील अपने पीछे मां, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। सुनील के निधन ने पूरे परिवार को बुरी तरह से तोड़ दिया है। हर कोई हस वक्त गहरे सदमे में है। एक्टर के अचानक यूं इस दुनिया से चले जाने से उनके फैंस भी काफी निराश हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट