Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Nitin Gadkari को जान से मारने की धमकी, 2 बार आया फोन, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को जान से मारने की धमकी दी गई है. उनको धमकी भरे फोन आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह से 3 बार नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी वाला फोन आ चुका है. पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद केस की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि धमकीभरा फोन नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आया है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस जनसंपर्क कार्यालय भी पहुंची.

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, किसी अज्ञात व्यक्ति ने नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही उनके कार्यालय को भी उड़ाने की धमकी दी. केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से इसकी शिकायत नागपुर पुलिस से की गई है, जिसके बाद नागपुर पुलिस आगे की तफ्तीश करने जुट गई है.नितिन गडकरी के कार्यालय में सुबह 11:30 बजे से 11:40 के बीच लगातार दो बार फोन आए. केंद्रीय मंत्री का जनसंपर्क कार्यालय नागपुर में उनके घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है.

फाइल फोटो

3 बार आया धमकी भरा फोन

बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी को धमकीभरा फोन 3 बार आ चुका है. पहली बार फोन सुबह 11:29 बजे, दूसरी बार 11:35 बजे और तीसरी बार आज दोपहर 12:32 बजे आया.फिलहाल पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नितिन गडकरी के पीआर ऑफिस पहुंच गए हैं और पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस वक्त नागपुर में ही हैं.बता दें कि नितिन गडकरी को मोदी सरकार में सबसे अच्छा काम करने वाले मंत्रियों में से एक माना जाता है. वे अक्सर अपने कामो के लिए सुर्ख़ियों में रहते हैं ।

दोषियों की तलाश में जुटी पुलिस

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की खबर मिलने के बाद हमारी टीम उनके नागपुर स्थित कार्यालय पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस कॉल करने वाले की लोकेशन ट्रेस कर रही है. जो भी दोषी होगा उसको जल्द से जल्द से पकड़ा जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.नितिन गडकरी को धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट