Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Yash Chawde : 13 साल के यश चावडे ने 500 से ज्यादा रन बनाकर रचा इतिहास, जड़े 81 चौके और 18 छक्के

महाराष्ट्र के 13 साल के बल्लेबाज यश चावडे ने इतिहास रच दिया है। यश ने मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में 508 रन की नाबाद पारी खेली। नागपुर में शुक्रवार को खेले गए 40-40 ओवर के इस मैच में यश की टीम सरस्वती विद्यालय ने बिना विकेट खोए 714 रन बना दिए। जवाब में सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम पांच ओवर में महज 9 रनों पर ढेर हो गई.

पारी में 81 चौके और 18 छक्के लगाए

यश ने अपनी पारी में 178 गेंदों का सामना किया और 81 चौके और 18 छक्के जमाए। यश किसी भी इंटर स्कूल लिमिटेड ओवर क्रिकेट मैच में 500 रन या इससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। यश चावड़े के 508 रनों की बदौलत सरस्वती विद्यालय की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 714 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही. चौंकाने वाली बात यह थी कि 715 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम पांच ओवर में महज 9 रनों पर ढेर हो गई.

ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

यश चावड़े सीमित ओवरों के क्रिकेट में 500+ रन बनाने वाले महज दूसरे प्लेयर हैं. श्रीलंका के चिराथ सेलेपेरुमा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. सेलेपेरुमा ने अगस्त 2022 में एक अंडर -15 इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 553 रन बनाए थे. कुल मिलाकर यश चावड़े सभी प्रारूपों और एज ग्रुप में 500+ का स्कोर बनाने वाले केवल 10वें बल्लेबाज हैं. इन 10 में से पांच बल्लेबाज भारतीय हैं. भारतीय खिलाड़ियों में प्रणव धनावड़े (1009), प्रियांशु मोलिया (556) पृथ्वी शॉ (546) और डैडी हवेवाला (515) भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

पहले स्केटर बनना चाहते थे यश

यश शुरुआत में स्केटिंग में करियर बनाने की कोशिश कर रहे थे। 10 साल की उम्र तक उन्होंने इस खेल को आजमाया। स्टेट और नेशनल लेवल पर अच्छे नतीजे भी आए। हालांकि, उनके पिता को लगा कि भारत में इस खेल का बहुत बेहतर भविष्य नहीं है। फिर उन्हें यश को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट