Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बंद बोरिंग से अचानक निकलने लगी पानी की धाराएं, 100 फीट की ऊंचाई से अधिक तक उड़ी बौछारें

बंद बोरिंग से अचानक निकलने लगी पानी की धाराएं, 100 फीट की ऊंचाई से अधिक तक उड़ी बौछारें

प्रेशर इतना की पत्थर भी ना रोक पाए पानी, देखने वालों की लगी भीड़, राजगढ़ के लाल दरवाजा क्षेत्र में कई सालों से बंद पड़ा था बोरिंग

आशीष यादव =/धार – राजगढ़ के लाल दरवाजा क्षेत्र में कई सालों से बंद पड़ा था बोरिंग धार। जिले के राजगढ़ में एक बोरिंग खासा चर्चा में है। बोरिंग में देर रात से अचानक तेज पानी निकलने लगा जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। बोरिंग में ना तो पानी की मोटर डाली गईं है और न ही किसी और तरीके से पानी निकाला जा रहा है जिसके बाद भी लगातार पानी बोरिंग से बाहर आ रहा है। पानी की ऊंचाई करीब 100 फीट तक ऊंची दिखाई दे रही है।

जब बोरिंग से पानी निकलने की सूचना क्षेत्र में फैली तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों कुछ वर्ष पूर्व भी जिसने 70 से 80 किलो वजनी साइड से खिसका दिया था।

बंद बोरिंग से अचानक निकलने लगी पानी की धाराएं, 100 फीट की ऊंचाई से अधिक तक उड़ी बौछारें

100 फीट तक दिखा फव्वारा :

राजगढ़ के लाल दरवाजा निवासी नवीन बानिया ने बताया कि बोरिंग 3 वर्षों से बंद था जिसे पत्थर से ढक कर रखा गया था। रात्रि के समय बोरिंग में से पानी की आवाज आने लगी। कुछ देर बाद बोरिंग से तेज पानी की धार शुरू हो गई जो करीब 100 फीट तक दिखाई दी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। 3 वर्ष पूर्व भी इसी बोरिंग से इस तरह की धारा निकली थी जिसने करीब 70 से 80 किलो वजनी पत्थर को भी पलट दिया था।

देखने वालों की लगी भीड़ :

राजगढ़ के लाल दरवाजा क्षेत्र में जैसे ही बोरिंग से ऊंची पानी की धारा निकलने की सूचना लोगों को लगी वैसे ही उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। राजगढ़ में लोग सोशल मीडिया पर बोरिंग से निकलते पानी के वीडियो फोटो शेयर करते दिखे। बारिश के सीजन में इस तरह की घटनाएं काफी देखने को मिलती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट