Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आज मांडू आएंगे G-20 सबमिट देशों के मेहमान

आज मांडू आएंगे जी-20 सबमिट देशों के मेहमान

आज मांडू आएंगे G-20 सबमिट देशों के मेहमान इंदौर के शाम को बसों से आएगा दल, मेजबानी के लिए पूरा शहर सजकर है तैयार मालवा रिसोर्ट में होगा डिनर

आशीष यादव/धार – इंदौर G-20 समिट के बाद मेंहमानों माण्डू में आगमन होगा, मांडू कार्यक्रम के अनुसार G-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे अतिविशिष्ट मेहमान मांडु पहुंचेंगे, और यहां के इतिहास और प्राचीन वैभव से रूबरू होंगे। इस दौरान प्रतिनिधियों के लिए यहां गाला डिनर का कार्यक्रम भी तय हुआ है। इससे मांडू की अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बनेगी और पर्यटन को नई गति मिलेगी।

विशिष्ट G-20 मेहमानों का आगमन कल मांडू में होगा और यह मेहमान मांडू के जहाज महल का भ्रमण करेंगे और मालवा रिसोर्ट होटल पर गाला डिनर करेंगे। और मालवा की संस्कृति से रूबरू होंगे जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।

रात्रि में करेंगे जहाज महल का दीदार

आज मांडू आकर जहाज महल को निहारेंगे अतिथि आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार अतिथियों को 16 राज्यों में स्थित केंद्रीय पुरातत्व विभाग की 61 ऐतिहासिक इमारतों के दर्शन करवाए जाएंगे। इसमें मांडू की आदर्श स्मारक जहाज महल को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि जहाज महल अपने इतिहास, वास्तुकला और अंडर ग्राउंड वाटर चैनल के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है।

शिखर सम्मेलन के अतिथियों को जहाज महल परिसर स्थित शाही परिसर तवेली महल हिंडोला महल, कपूर तालाब, मुंज तालाब, चंपा बावड़ी और हिंडोला महल के दर्शन करवाए जाएंगे अतिविशिष्ट मेहमान यहां मांडू पर बने लाइट एंड साउंड शो को भी देख सकते हैं।

अतिथियों के लिए कोहरा बनेगा आकर्षण का केंद्र

मांडू आने वाले विशिष्ट अतिथियों में के लिए आज मांडू का कमर बनेगा , आकर्षण का केंद्र, मांडू में बारिश का दौर जारी रही यहां की वादियां और यहां के प्राचीन स्मारक कोहरे से ढंके नजर। आ रहे हैं और इस आकर्षण को देख कर आज यहां पहुंचने वाले अतिथि भी अभिभूत होंगे।

मांडू में होगा मेहमानों का गाला डिनर

बताया जा रहा है कि G-20 में शिरकत करने आए प्रतिनिधि बड़ी संख्या में आज आज मांडू पहुंचेंगे। इस दौरान मेहमानों के लिए गाला डिनर का भी आयोजन होगा। इसमें भारत के साथ दुनियाभर के प्रसिद्ध व्यंजन परोसे जाएंगे। मेहमानों के मनोरंजन के लिए बड़ा आयोजन होने की भी संभावना है।

मांडू में दक्षेस के प्रतिनिधि भी आए थे। साथ ही यहां देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां यहां घूमने आ चुकी हैं। अतिथियों के भ्रमण के कार्यक्रम को भी यहां के मौसम की अनुकूलता के हिसाब से बनाया गया है। जुलाई में यहां का मौसम खुशनुमा होता है। जुलाई में मांडू का प्राकृतिक सौंदर्य इन दिनों पूरे शबाब पर देखने को मिल रहा है

G-20 में इन देशों के शामिल होंगे सदस्य

मांडू पहुंचने वाले विदेश मेहमानों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका, स्पेन आदि के सदस्य शामिल होंगे।

19 जुलाई पहला दिन

सुबह 6 बजे योगा सेशन, 9 बजे से बीसीसी ने ईडब्ल्युजी की औपचारिक शुरूआत। इंडोनेशिया और ब्राजील के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से रहेंगे। 9.20 बजे से 12:45 बजे तक तीन अलग-अलग मीटिंग। इनमें मंत्री समूह के लिए पेश किए जाने वाले ड्राफ्ट पर चर्चा और निष्कर्ष पर मंथन 1.45 बजे नया सेशन 2.45 बजे से 3 बजे एक फाइनल डिस्कस जिसे भारत के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अधिकारी लीड करेंगे। 3.30 बजे समापन के बाद मेहमान मांडू के लिए रवाना होने और रात को ही लौटेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट