Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सोशल मीडिया के लिए राइफल से स्टंट, गोली चलने से एक की मौत

इंदौर। इंदौर के मिल एरिया में शराब दुकान के कर्मचारी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के लिए बुधवार सुबह राइफल से स्टंट कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई। इससे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मालवा मिल के पास शराब की दुकान के तीन कर्मचारी सुशील यादव, मनीष असलकर व बबलू राइफल से खेल रहे थे। वे उसे लेकर स्टंट का वीडियो शूट कर रहे थे। अचानक राइफल से गोली चल गई और सुशील यादव की मौत हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि तीन कर्मचारी राइफल को साफ कर रहे थे। अचानक गोली चल गई और सुशील को लग गई। अस्पताल ले जाने के पहले ही सुशील ने दम तोड़ दिया। वह उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। यह दुकान शराब ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर की है।

इस तरह हुई घटना

पुलिस के मुताबिक मनीष असलकर ने बबलू से कहा कि बंदूक के साथ मेरी फोटो लो और उसने अपने ही साथी कर्मचारी सुशील यादव को सामने खड़ा कर दिया। मनीष ने बंदूक की नाल सुशील के सीने की ओर करते हुए बबलू से फोटो लेने को कहा। इसी दौरान मनीष से ट्रेगर दब गया और गोली सीधे सुशील के सीने में जा धंसी और वह गिर गया। इस घटनाक्रम के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक और आरोपी दोनों का मोबाइल जब्त कर लिया है। इसमे बंदूक के साथ एक फोटो भी मिला है। प्राथमिक जानकारी में विवाद की बात सामने नहीं आई है, लेकिन आसपास से लोगों से पूछताछ की जा रही है।

साथी को बनाया आरोपी

सुशील के साथी कर्मचारी मनीष असलकर को पुलिस ने आरोपी बताया है और उसे हिरासत में ले लिया है। इनके एक अन्य साथी कर्मचारी की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी, एसीपी निहित उपाध्याय और थाना प्रभारी परदेशीपुरा ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआआयना किया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की और वैज्ञानिक परीक्षण होने तक घटना स्थल को सील कर दिया गया।

शहर में दूसरा हादसा

पिछले कुछ दिनो में शहर में वीडियो बनाने के दौरान यह दूसरा हादसा है जिसमें मौत हुई है। इससे पहले 10 वीं के एक छात्र की सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए वीडियो बनाते वक्त मौत हो गई थी। वो गाना गाते हुए फंदे पर लटकने का वीडियो बना रहा था, लेकिन फंदा उसके गले में फंस गया और वहीं उसकी मौत हो गई थी।

अचानक चली गोली

कर्मचारी शॉप में रखी बंदूक से सोशल मीडिया पर डालने के लिए वीडियो बना रहे थे तभी अचानक गोली चल गई। इससे सुशील यादव की मौत हो गई। मृतक सुशील के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया।पंकज द्विवेदी, थाना प्रभारी, परदेशीपुरा

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट