Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Omicron: न मास्क, न दो गज की दूरी, बाजारों में बेकाबू भीड़

नई दिल्ली। नए साल के आगमन के साथ ही कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन डराने लगा है। इसके लगातार बढ़ते आंकड़ों ने कई राज्यों को पाबंदी लगाने पर मजबूर कर दिया है। लोगों की तरफ से लगातार लापरवाही देश केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर सख्त कदम उठाने को कहा है। देश में अब भी कोरोना वायरस के रोजाना करीब 6-7 हजार मामले सामने आ रहे हैं, यानी खतरा बरकरार है। इनमें से कुछ मामले ओमिक्रॉन के भी हैं। रोजाना किसी न किसी राज्य से ओमिक्रॉन के मामले मिल रहे हैं। कुछ ही दिनों में देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 225 तक पहुंच गया है। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में सामने आए हैं। इसके बावजूद लोग नए वेरिएंट को लेकर गंभीर नहीं है। अधिकांश लोग न मास्क पहन रहे हैं और न ही दो गज की दूरी का पालन कर रहे हैं। इंदौर में भी यही स्थिति है। शहर में जहां कोरोना के केस बढ़ रहे हैं वहीं लोगों में जागरूकता की कमी साफ देखी जा रही है।

डराने वाले आंकड़े

24 घंटे में 6,317 कोविड-19 के नए मामले दर्ज हुए देश में।
78,190 सक्रिय केस हैं वर्तमान में देश में कोरोना के
24 घंटों में 318 लोगों की मौत हुई है कोरोना से
225 तक पहुंच गए हैं देश में ओमिक्रॉन के केस
24 घंटे में मप्र में 19 कोरोना पॉजिटिव मिले
21 दिनों में 366 संक्रमित मिल चुके हैं मप्र में

विदेश से इंदौर आए 900 लोग लापता

इंदौर में 1 नवंबर से अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग विदेशों से लौटे हैं। इनमें से 12 पॉजिटिव पाए गए। इन 12 सहित अन्य के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। विदेश से जो लोग इंदौर लौटे हैं उनमें 900 तो ऐसे हैं जो इंदौर आने के बाद कहां गए पता ही नहीं चला। इसे लेकर चिंता बढ़ गई है क्योंकि हाल ही में नाइजीरिया से लौटे दो बच्चों के सैंपल में ओमिक्रॉन पाए जाने का संदेह जताया गया है लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।

पीएम मोदी आज करेंगे बैठक

देश में बढ़ती ओमिक्रॉन की रफ्तार ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पीएम मोदी गुरुवार को कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

यह कह रहे हैं एक्सपर्ट

आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक मनिंद्र अग्रवाल और आईआईटी हैदराबाद के वैज्ञानिक एम विद्यासागर ने बताया कि फरवरी में ओमिक्रॉन के मामले चरम पर होंगे। दोनों वैज्ञानिकों ने अपने सूत्र मॉडल के अध्ययन के अनुसार बताया कि फरवरी में 1.5 से 1.8 लाख रोजाना मामले आ सकते हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि एक महीना के भीतर यह कम भी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट