Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Statue of Oneness: ओंकारेश्वर में जगतगुरु आदिशंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण

Statue of Oneness ओंकारेश्वर में जगतगुरु आदिशंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण

Statue of Oneness: मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chauhan) ने आज ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची एकात्मता की मूर्ति (Statue of Oneness) का अनावरण किया और अद्वैत लोक का भी शिलान्यास किया।

आज करीब पांच हजार साधु संतों की मौजूदगी में भगवान आदि शंकराचार्य की मूर्ती का भव्य अनावरण किया और अद्वैत धाम की आधार शिला रखी गई । एकात्मकता का प्रतीक इस प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ वननेस (Statue of Oneness) का नाम दिया गया है। प्रतिमा में आदि शंकराचार्य जी बाल रूप में नजर आ रहे हैं। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संतों के साथ मूर्ती की परिक्रमा भी की। 

क्यों बनाई गई है 12 वर्षीय बाल आचार्य शंकर की मूर्ति (Why 12 Year look statue is made)

Statue of Oneness: ओंकारेश्वर आदिगुरु शंकराचार्य की ज्ञान भूमि और गुरु भूमि है। यहीं उनको अपने गुरु गोविंद भगवत्पाद मिले थे और यहीं 4 वर्षों तक रहकर उन्होंने विद्या और शस्त्रों का अध्ययन किया था । वे 12 वर्ष की आयु में ओंकारेश्वर से ही अखंड भारत में वेदांत के लोकव्यापीकरण के लिए निकले थे ।

किसने बनायी है मूर्ती (Who Made Statue of Oneness)

एकात्मता की मूर्ति (Statue of Oneness) मूर्ति सोलापुर महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मूर्तिकार भगवान रामपुरा द्वारा उकेरी गई है। मूर्ति हेतु बाल शंकर का चित्र मुंबई के विख्यात चित्रकार श्री वासुदेव कामत द्वारा 2018 में बनाया गया था। मूर्ति निर्माण के लिए श्रद्धालुओ द्वारा वर्ष 2017-18 में संपूर्ण मध्यप्रदेश में एकात्म यात्रा भी निकाली गई थी, जिसके माध्यम से प्रदेश की 27 हजार ग्राम पंचायतों से मूर्ति निर्माण हेतु धातु संग्रहण और जनजागरण का अभियान भी चलाया गया था।

कितनी है एकात्मता की मूर्ति (Statue of Oneness cost ) की लागत

ओंकारेश्वर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति एकात्मता की मूर्ति (Statue of Oneness) का अनावरण किया । इस मूर्ती की लागत करीब 2100 करोड़ से बने इस प्रोजेक्ट में ‘एकात्म धाम’ के अंतर्गत अष्टधातु से तैयार आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची ‘एकात्मता की प्रतिमा’ स्थापित की गई है। इसके साथ ही ‘अद्वैत लोक’ नाम से एक संग्रहालय और आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान भी बनाया गया है।

सिद्धवरकूट, ओंकारेश्वर में “अद्वैत लोक” के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित ‘ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम’

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट