Mradhubhashi
Search
Close this search box.

India Canada Row: कनाडा पर कड़ी कार्रवाई, कनाडाई नागरिकों की भारत में नो एंट्री

India Canada Row कनाडा पर कड़ी कार्रवाई, कनाडाई नागरिकों की भारत में नो एंट्री

India vs Canada: कनाडा के खिलाफ अब भारत ने बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा निलंबित किया है। वहां के लोगों के लिए अगली सूचना तक सेवाएं निलंबित की गई हैं। भारत वीजा एप्लिकेशन सेंटर कनाडा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि परिचालन कारणों से 21 सितंबर से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित किया गया है। अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट को फॉलो करने की अपील की गई है।

India Canada Row: इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एडवाइजरी जारी कहा था कि कनाडा जाने वाले लोग बहुत सावधानी बरतें। कनाडा में उन इलाकों में न जाएं, जहां पर भारत विरोधी गतिविधियां आंजाम दी जा सकती हैं। भारत ने एडावाइजरी में जानकारी दी कि कनाडा में अपराध और हेट क्राइम बढ़ गया है। वहां मौजूद भारतीय उच्चायोग ने कहा कि उन लोगों के संपर्क में अधिकारी रहेंगी, जो कनाडा में हैं।

कनाडाई प्रधानमंत्री ने दिया था बेतुका बयान
India Canada Row: बीते हफ्ते कनाडा के सर्रे में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी। घटना पर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बेहद बेतुका बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सिख नेता हरदीप सिंह की हत्या के पीछे भारत सरकार हो सकती है। उसी दिन कनाडा ने भारत के शीर्ष राजनयिक को भी निष्कासित किया था। कनाडाई पीएम की उक्त टिप्पणी पर भारत ने आपत्ति जाहिर कर कनाडा उच्चायोग को समन भेजा है। एक उच्च अधिकारी को निष्कासित भी किया। सरकार ने अधिकारी को भारत छोड़ने के लिए पांच दिनों का वक्त दिया।

जस्टिन ट्रूडो ने कश्मीर-मणिपुर का भी मुद्दा उठाया
India Canada Row: जस्टिन ट्रूडो ने दो दिन पहले ही अपने देशवासियों के नाम एडवाइजरी जारी कर कहा था कि आप लोग भारत में कश्मीर और मणिपुर बिल्कुल भी नहीं जाएं। उन जगहों पर आपके साथ दुर्व्यवहार किया जा सकता है। बता दें यह पहली दफा नहीं है, जब कनाडा द्वारा भारत विरोधी बयान और गतिविधियां की जा रहीं हैं। जस्टिन ब्रूटों के पिता ने भी इंदिरा गांधी की सरकार के समय कई भारत विरोधी बयान एवं गतिविधियां की थीं।

जी-20 सम्मेलन में आए थे जस्टिन ट्रूडो
India Canada Row: जस्टिन ट्रूडो हाल में नई दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में शामिल हुए थे। इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रिश्तों की प्रगाढ़ता पर बात भी की थी। हालांकि वापस कनाडा जाने के बाद ट्रूडो ने भारत विरोधी कार्रवाई शुरू कर दी।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट