Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Dhar News: घाटाबिल्लोद में सफाई के दौरान 3 शव मिले, चंबल नदी की बाढ़ में डूबने की आशंका

dhar news

Dhar News: बदबू आने पर कंचन भवन को खोला गया, 16 वर्षीय किशोर सहित महिला और पुरुष की लाश मिली

Dhar News: आशीष यादव/धार -धार जिले के घाटबिल्लोद में बुधवार की रात को चंबल नदी के किनारे सफाई कार्य के दौरान एक शासकीय इमारत में एक 16 वर्षीय किशोर सहित महिला और पुरुष की लाश मिली है। प्राथमिक रूप से माना जा रहा है कि चंबल की बाढ़ की चपेट में आने से इन लोगों की मौत हुई है। हालांकि पुलिस इस बारे में कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं कर रही है। फिलहाल पुलिस अनुमान लगा रही है और जांच करने की बात कह रही है। वहीं इन तीनों के शवों की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है।

बदबू आने पर कंचन भवन को खोला
Dhar News: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा चंबल नदी के किनारे के श्‍मशान वाले क्षेत्र में सफाई करवाई जा रही थी। इसी दौरान एक मशीन से सफाई करके कीचड़ हटाया जा रहा था। तभी दुर्गंध आने से स्वच्छता कार्य के तहत बनाए गए कंचन भवन से बदबू आने पर उसे खोला गया।

दरवाजा खोलने पर नजर आए तीन शव
Dhar News: दरवाजा अंदर से लगा हुआ था। अंदर जब दरवाजा खोला गया तो उसमें तीन लोगों की लाश मिली। इसमें एक 16 वर्षीय किशोर और एक महिला और पुरुष के होने का जानकारी मिली। हालांकि अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार मामले की हो रही जांच
Dhar News: बगदुन थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि तीनों की मौत किन परिस्थिति में हुई है। यह अभी जांच का विषय है। प्राथमिक रूप से लग रहा है कि यह लोग कचरा बीीनने आए होंगे। और यहां पर रुके होंगे। हालांकि यह जांच का विषय है।

एक ही रात में बरसा था 12 इंच पानी बरसा
Dhar News: उल्लेखनीय कि जिले में तीन दिन पूर्व बेहद तेज वर्षा हुई थी। एक ही रात में करीब 12 इंच पानी बरसा था। ऐसे में चंबल नदी ऐतिहासिक रूप से बाढ़ की स्थिति में बनी थी। 30 साल बाद लोगों ने ऐसा मंजर देखा था। संभावना व्यक्त की जा रही कि इस बाढ़ के पानी के कारण ही शासकीय इमारत से बाहर नहीं निकाल पाए और इन तीन की मौत हो गई।

संभावना यह जताई जा रही है कि चंबल नदी में बाढ़ के पानी के कारण ही शासकीय इमारत से बाहर नहीं निकाल पाए और इन तीन लोगों की मौत हो गई।
चंबल नदी के किनारे सफाई कार्य के दौरान एक शासकीय इमारत में एक 16 वर्षीय किशोर सहित महिला और पुरुष की लाश मिली है। प्राथमिक रूप से माना जा रहा है कि चंबल की बाढ़ की चपेट में आने से इन लोगों की मौत हुई है।
बगदुन थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि तीनों की मौत किन परिस्थिति में हुई है। यह अभी जांच का विषय है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट